अक्षय के जासूसी ड्रामा ‘बेल बॉटम’ का ट्रेलर लांच, सोशल मीडिया में लगी बधाईयों की झड़ी
नई दिल्ली। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी बहुप्रतीक्षित ‘बेल बॉटम’ का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च कर दिया। इसके बाद ही सोशल मीडिया पर अजय देवगन से लेकर रीतिक रोशन व रेमो डिसूजा सहित बालीवुड के तमाम दिग्गजों ने तारीफो की झड़ी लगा दी, जिसको लेकर अक्षय कुमार भी खूब गदगद हैं।
अक्षय ने मंगलवार को कहा कि ओटीटी चैनल सिनेमा घरों के अनुभव से मेल नहीं खा सकते हैं। लारा दत्ता और वाणी कपूर व निमार्ता जैकी भगनानी के साथ केक काटते हुए अभिनेता ने कहा कि सिनेमाघर में फिल्म देखने का मजा ही कुछ अलग है। ओटीटी इसकी बराबरी कभी नहीं कर सकता। बता दें कि रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित, ‘बेल बॉटम’ 1980 के दशक में सेट एक जासूसी थ्रिलर है। 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म का नाम अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए रॉ एजेंट के कोड नेम पर रखा गया है।
दत्ता फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। लांच के मौके पर कुमार ने महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति नहीं देने और देश के अन्य हिस्सों में covid-19 प्रोटोकॉल के पालन में 50 प्रतिशत व्यस्तता के मद्देनजर फिल्म के बॉक्स-ऑफिस रिसेप्शन के बारे में सतर्क रूप से पाजिटिव होने के लिए कहा। सिनेमा थिएटरों को फिर से खोलने के लिए जनता की आ रही प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि यह 50 प्रतिशत के साथ खुलेंगे। हमें यह जुआ खेलना था। मुझे भरोसा है कि सब अच्छा होगा। देखते हैं क्या होता है।
Poore feel ke saath thrill experience karna on 19th August. ⚡#BellBottom also arriving in 3D. #BellBottomIn3D@vashubhagnani @Vaaniofficial @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms pic.twitter.com/5kAGH8uDsx
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 2, 2021
अक्षय ने जताया लोगों पर भरोसा
अक्षय ने राजधानी में पीवीआर प्रिया में मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें विश्वास है कि दर्शक आएंगे। अगर यह 50 प्रतिशत है, तो भी चीजें काम करेंगी। पिछले साल कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ डिज्नी हॉटस्टार पर डिजिटली रिलीज हुई थी। इसलिए ‘बेल बॉटम’ सिल्वर स्क्रीन पर उनकी वापसी का प्रतीक मानी जा रही है।
45 दिन में पूरी हुई फिल्म
अक्षय ने शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि यह 45 दिनों तक चली। जैकी भगनानी और उनके पिता वाशु ने लगभग 200 लोगों को ग्लासगो ले जाकर और सभी प्रोटोकॉल और अनुमतियों के साथ शूटिंग करके एक बड़ा जोखिम उठाया। उन्होंने कुछ ऐसा किया जो अविश्वसनीय था। हम दुनिया के पहले लोग थे जिन्होंने महामारी की पहली लहर के बाद एक फिल्म की शूटिंग की।
अपना ख्याल रखा और सब हो गया
बता दें कि अभिनेता ने महामारी के दौरान दो अन्य फिल्मों ‘रक्षा बंधन’ और ‘राम सेतु’ के लिए भी शूटिंग की। इतना जोखिम उठाकर काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आपको अपना ख्याल रखते हुए काम करते रहना होगा, क्योंकि कोविड लंबे समय तक यहां रहने वाला है, लेकिन जीवन को आगे बढ़ाना है। इस मौके पर उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में ज्यादा बात नहीं की लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी तत्काल योजना तो कांस्य पदक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अर्जेंटीना से भिड़ते हुए देखने की है।