आने वाले चुनाव को लेकर BJP का नया प्लान आया सामने, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया ये बड़ा ऐलान

November 26, 2021 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP) विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पूरी जमीन तैयार करने में जुटी है। प्रदेश दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने आगरा शहर में आयोजित ब्रज क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में कहा कि BJP दो लाख गांवों में 4 लाख हेल्थ वालंटियर को खड़ा करेगी, जो डॉक्टर्स की मदद करेंगे। इस मौके पर यूपी के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे। 

सभी को सम्बोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि डॉक्टर कभी कॉकपिट से बाहर नहीं निकल पाते हैं। डॉक्टर्स के सेवाभाव को कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सकता। उनका मरीज ही उनका सबसे बड़ा सर्टिफिकेट होता है। जिसे उनके कार्य से संतोष हो। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से डाक्टरों ने  मानवता की सेवा की है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद। जिस तरह से आप अपना काम करते हैं, इसका अहसास बहुत कम लोग कर पाते हैं। मेरे घर में कई लोग डॉक्टर हैं, इसलिए मुझे इस क्षेत्र की व्यथा मालूम है। जीवन और मौत से जूझने वाले को जीवन देने का काम डॉक्टर करता है। पिछले डेढ़ साल से डॉक्टरों के परिवार की जो मानसिक स्थिति रही है उसे मैं बखूबी महसूस कर सकता हूं। 

अगस्त में खत्म हो जाएगी इनकी ट्रेनिंग
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संकट में कई डॉक्टरों को देश ने खोया है। इसलिए हमने तय किया है कि 2 लाख गांवों में बीजेपी के हेल्थ वालंटियर रखे जाएंगे। अर्थात हर बूथ पर दो वालंटियर्स तैनात किए जाएंगे। फिलहाल इनकी ट्रेनिंग चल रही है जो अगस्त में खत्म हो जाएगी। उसके बाद ये सभी बताई जगह पर ड्यूटी करेंगे। वालंटियर्स के लिए हम हर बूथ पर दो किट देंगे, जिसमें कोरोना किट भी होगी। हर कोरोना किट में एक ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, इम्यूनिटी बूस्टर, एंटीजन टेस्ट किट सहित अन्य जरूरी चीजे होंगी जो इलाज के दौरान उनकी मदद करेंगी।

कांग्रेस पर साधा निशाना
नड्डा ने नाम लिए बगैर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों के आने और बुरे लोगों के जाने से बड़ा फर्क पड़ता है। साल 2014 के बाद देशभर में 150 मेडिकल कॉलेज खोले गए, जिसमें से 30 तो सिर्फ यूपी में ही है। इसी के साथ 50 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 5-5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ कवर भी दिया गया है। नड्डा ने आगे कहा कि विपक्ष के लोग काफी छोटी सोच के हैं। वैक्सीन को लेकर लटकाने-भटकाने का काम करते हैं। बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सोच पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेता ने कहा कि ये बीजेपी की वैक्सीन है। यह कितनी छोटी सोच के नेता हैं, बावजूद इसके बावजूद यूपी में सबसे ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। आंकड़ों के अनुसार अभी तक 7 करोड़ 57 लाख बच्चों को वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है।

योगी ने कहा अब नहीं कोई भटकेगा 
इसके बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप जैसे हेल्थ वर्कर जब देश के पास हैं तो इस लड़ाई को जीतने से कोई रोक नहीं सकता। इस समय यूपी 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर चुका है। पहले यूपी के 75 जिलों में 36 जिले ऐसे थे जहां एक भी ICU बेड नहीं था, लेकिन आज यूपी के हर जनपद में 100 आईसीयू बैड उपलब्ध हैं। अब यूपी के अंदर किसी भी व्यक्ति को मेडिकल सुविधा के अभाव में भटकना नहीं पड़ेगा। और तो और कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच हमने यूपी के हर जिले को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर बनाने का प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए हम अलग-अलग जिलों में 552 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने जा रहे हैं। अभी तक 300 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। जबकि 252 ऑक्सीजन प्लांट और तैयार करने की कार्ययोजना पूरी हो चुकी है। इनको भी जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। ताकि कोरोना की जंग जीती जा सके।