नहीं रहे अभिनेता अनुपम, योगी ने की थी इलाज के लिए मदद

November 26, 2021 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। टीवी धारावाहिक प्रतिज्ञा से घर-घर में एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता अनुपम श्याम ओझा ने रविवार को अंतिम सांस ली। वह पिछले कई महीनों से किडनी के समस्या से जूझ रहे थे।

बता दें कि शो प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार ने उनको इस तरह लोकप्रिय कर दिया था कि लोग उनकी खलनायिकी का लोहा मानने लगे थे। उनकी मौत को लेकर उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार अनुपम गत कई महीनों से किडनी की समस्या से परेशान थे। उनके इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख की मदद भी की थी।

उनके देहांत की खबर पर उनके प्रशंसकों ने दुख जाहिर करते हुए लिखा कि यकीन नहीं हो रहा है कि ठाकुर सज्जन सिंह का प्रसिद्ध धारावाहिक प्रतिज्ञा देख रहा हूं। विनम्र श्रद्धांजलि। तो किसी ने उनके अभिनय को कालजयी बताया है।