नहीं रहे अभिनेता अनुपम, योगी ने की थी इलाज के लिए मदद
नई दिल्ली। टीवी धारावाहिक प्रतिज्ञा से घर-घर में एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता अनुपम श्याम ओझा ने रविवार को अंतिम सांस ली। वह पिछले कई महीनों से किडनी के समस्या से जूझ रहे थे।
बता दें कि शो प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार ने उनको इस तरह लोकप्रिय कर दिया था कि लोग उनकी खलनायिकी का लोहा मानने लगे थे। उनकी मौत को लेकर उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार अनुपम गत कई महीनों से किडनी की समस्या से परेशान थे। उनके इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख की मदद भी की थी।
यक़ीन नहीं हो रहा अभी भी star utsav पर ठाकुर सज्जन सिंह का प्रसिद्ध धारावाहिक “ प्रतिज्ञा “ देख रहा हूँ ।
विनम्र श्रधांजलि ????????— शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ???????? (@ShailBhadoriya) August 8, 2021
उनके देहांत की खबर पर उनके प्रशंसकों ने दुख जाहिर करते हुए लिखा कि यकीन नहीं हो रहा है कि ठाकुर सज्जन सिंह का प्रसिद्ध धारावाहिक प्रतिज्ञा देख रहा हूं। विनम्र श्रद्धांजलि। तो किसी ने उनके अभिनय को कालजयी बताया है।