प्रदर्शन कर रहे एम्बुलेंस कर्मचारियों ने अपने ही साथियों को पीटा, नहीं ले जाने दी एम्बुलेंस

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। मांगों को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस कर्मचारियों ने अपने की साथियों को उस वक्त पीट दिया, जब वे एम्बुलेंस लेकर अस्पताल जा रहे थे। बता दें कि एम्बुलेंस सेवा 102 के एक चालक और सहायक को चारबाग में देर रात पहले तो प्रदर्शनकारियों ने रोका, इसके बाद जमकर पीट दिया। साथ ही एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की कोशिश भी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वह न तो खुद काम करेंगे और न ही दूसरे कर्मचारियों को करने देंगे। मालूम हो कि जिन कर्मतारियों को पीटा गया है वे एम्बुलेंस लेकर वर्कशाप से अस्पताल जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तीन हमलावरों को दबोच लिया है, जबिक अन्य भाग निकले हैं।
 
इस सम्बंध में इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात एंबुलेंस सेवा 102 के चालक दाता राम और एमटी (सहायक) विष्णु शरण व वर्कशाप एंबुलेंस लेकर अस्पताल जा रहे थे। चारबाग मुख्य मार्ग पर प्रदर्शनकारियों में अरविंद, अनुज, शैलेंद्र व उनके अन्य साथियों ने एंबुलेंस रोक ली। चालक और सहायक से गाली-गलौज करते हुए उसे नीचे उतारा। उनसे कहा कि न व काम करेंगे और न ही करने देंगे। यूनियन के विरुद्ध जाकर काम करने पर धमकी दी। दोनों के विरोध पर उन्हें उतारा और पीटने लगे। शोर सुनकर गश्त कर रहे पुलिस कर्मी दौड़े उन्होंने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना पर वह पुलिस बल लेकर पहुंचे और घेराबंदी करने लगे तो हमलवार भागे। पुलिस टीम ने भाग रहे तीन हमलावरों को धर दबोचा। उन्हें थाने लेकर पहुंचे। तहरीर के आधार पर हमलवार अरविंद, शैलेंद्र और अनुज समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।