रात की हसीनाओं के बचना है तो सुनें इस बुजूर्ग की आपबीती, माने एक्सपर्ट की बात
लखनऊ। सावधान, आधी रात को अगर आपको कोई अनजान महिला वाट्सएप अथवा फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो कॉल करे तो आप कतई रिसीव न करें। सावधान रहें, क्योंकि हनी ट्रैप गिरोह की यह हसीनाएं काल रिसीव करते ही अश्लीलता करने लगती हैं। वह मोबाइल स्क्रीन पर न्यूड होती हैं और आपको भी सेक्स वीडियो चैट के लिए उत्तेजित करती हैं। आप अगर नहीं भी करते हैं तो वह कुछ ही सेकेंड्स में आपका वीडियो बना लेती हैं। उसके बाद वीडियो और वीडियो स्क्रीन शॉट को फेसबुक, यूट्यूब, इंटग्राम पर वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम डिमांड करने लगती हैं। बता दें कि राजधानी में हाल के दिनों में 100 से अधिक केस साइबर क्राइम सेल के सामने आए हैं। इनमें पीड़ित युवा वर्ग से लेकर बूढ़े तक शामिल हैं। इस सम्बंध में एसीपी साइबर क्राइम सेल विवेक रंजन राय ने अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है।
वीडियो सेक्स चैट से करती हैं उत्तेजित करने की कोशिश
एसीपी साइबर क्राइम सेल विवेक रंजन राय ने बताया कि हनी ट्रैप गिरोह की यह महिलाएं आपको पहले वाट्सएप पर हेलो, हेलो भेजती हैं। वह आपको फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज सकती हैं। अगर आपने रिप्लाय दिया अथवा उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। इसके बाद आपसे दोस्ती करके आपको लच्छेदार बातों में फंसाकर आपके बारे में धीरे-धीरे जानकारी जुटाती हैं। धीरे-धीरे आपसे सेक्स संबधी बातें करती हैं। इसके बाद आपको सेक्स वीडियो चैट के लिए प्रवोक करती हैं। अगर आप वीडियो चैट करने को तैयार हो जाते हैं तो वह आपका न्यूड वीडियो चैट अपने साथ बना लेती हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आपको ब्लैकमेल करती हैं।
एसीपी साइबर क्राइम सेल ने जारी किया अलर्ट, बरतें विशेष सावधानी
वाट्सएप अथवा फेसबुक पर किसी अनजान महिला की वीडियो कॉल कतई स्वीकार न करें। किसी अनजान महिला से अगर फेसबुक पर दोस्ती हो भी गई हो तो चैटिंग के दौरान अगर वह आपको सेक्सुअली प्रवोक करे तो कतई न तैयार हों। वाट्सएफ और फेसबुक पर किसी भी अनजान लिंक को टच न करें।
चैट के दौरान वह आपको न्यूड होने के लिए उत्तेजित करती हैं और खुद भी न्यूड हो जाती हैं। चैटिंग के दौरान वह आपकी जरूरत जानने की कोशिश करती है। वह आपके और आपके परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाती है। आप अकेले रहते हैं अथवा किसी के साथ। यहां तक की जानकारी इनको होती है।
किसी अनजान महिला से चैटिंग के दौरान अपनी फोटो शेयर न करें। फेसबुक प्रोफाइल आदि लॉक करके रखें।
जालसाज हसीनाएं इस तरह फंसाती हैं जाल में
अक्सर देर रात के समय आपको वह वाट्सएप और मैसेंजर पर हाय, हेलो करती हैं।
उसके बाद आपको बात करने के लिए प्रवोक करती हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह बैठे हैं जहां अंधेरा है तो वह लाइट जलाने के लिए कहती हैं। इसके बाद कभी- कभी जब वीडियो कॉल करती हैं तो खुद सीधे न्यूड हो जाती हैं। अगर आपने तीन से चार सेकेंड के लिए भी कॉल रिसीव करते हैं तो वह आपका वीडियो स्क्रीन बना लेती है।
गिरोह के लोग यहां से जुटाते हैं आपका नम्बर और डाटा
हनी ट्रैप गिरोह के लोग आपकी फेसबुक आईडी में अबाउट मी आप्शन में जाकर वहां पड़े मोबाइल नंबर को ले लेती हैं अक्सर लोग अपना मोबाइल नम्बर भी प्रोफाइल में डालते हैं। इसके अलावा गूगल पर सेव नम्बरों से भी डेटा जुटाते हैं। आप अपने नंबर पेट्रोल पंप और शॉपिंग मॉल में शेयर करते हैं, तो ये वहां के कर्मचारियों से भी डिटेल जुटाते हैं।
राजस्थान, हरियाणा से संचालित है गिरोह
एसीपी साइबर क्राइम सेल विवेक रंजन राय ने बताया कि वीडियो कॉल करने वाली इन महिलाओं और युवतियों के गैंग को ट्रैक कर लिया गया है। यह राजस्थान के भरतपुर, दौसा और हरियाणा के गुड़गांव का है। आइपी एड्रेस और नंबर के आधार पर इनकी लोकेशन ट्रेस की गई है। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है कि लोग किसी अनजान महिला की वीडियो कॉल न रिसीव करें।
जानें हसीनाओं के जाल में फंस चुके लोगों की जुबानी
मामला एक
बीते दिनों नाका क्षेत्र में रहने वाले निजी बैंक के सेल्स एक्जीक्यूटिव के पास मैसस बीते माह रात करीब दो बजे एक गिरोह की महिला का वाट्सएप मैसेज आया। महिला ने कहा हाय मैं और अपना नाम भेजा। एक्जीक्यूटिव घर पर अकेले थें। महिला ने बात की और कहा कि वह थोड़ी देर में काल करती है। पांच मिनट बात महिला ने फिर वीडियो कॉल की। कमरे में अंधेरा था महिला ने लाइट ऑन करने के लिए कहा। एक्जीक्यूटिव के द्वारा कमरे की लाइट ऑन करते ही मोबाइल स्क्रीन पर वीडियो कॉल के दौरान महिला की न्यूड दिखती है। एक्जीक्यूटिव बात करने लगते हैं। इस दौरान वह वीडियो बना लेती है। अगले दिन फिर उन्हें मैसेज करके रुपयों की डिमांड करती है कि आपका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इसके लिए खाते में 30 हजार रुपये पेटीएम करें। एक्जीक्यूटिव के मना करने पर वह धमकाती है। उनके फेसबुक फ्रेंड और अन्य पर वीडियो वायरल करने की धमकी देती है। बात 20 हजार पर तय हुई। एक्जीक्यूटिव डर के मारे 20 हजार रुपये का भुगतान कर देते हैं। दो दिन बाद महिला फिर उन्हें काल करके रुपयों की मांग करती है। इससे त्रस्त होकर एक्जीक्यूटिव ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल में की। साइबर क्राइम सेल मामले की जांच कर रही है।
मामला दो
गोमतीनगर निवासी रिटायर्ड डॉक्टर उम्र करीब 70 वर्ष। रात करीब 12 बजे एक युवती फेसबुक मैसेंजर पर हाय भेजती है। इसके बाद वीडियो कॉल करती है। डॉक्टर द्वारा कॉल रिसीव करते ही स्क्रीन पर न्यूड युवती दिखती है। डॉक्टर के विरोध करने पर वह उन्हें प्रवोक करती है। डॉक्टर कॉल कट कर देते हैं। अगले दिन महिला फेसबुक की प्रोफाइल में पड़े मोबाइल नंबर से डॉक्टर को कॉल करती है। उन्हें ब्लैकमेल करती है कि यह सेक्स चैट का वीडियो आपके फैमिली और फेसबुक फ्रेंड्स के पास भेजा जा रहा है। आप तत्काल रुपये पेटिएम करें। लोक लाज के कारण डॉक्टर कुछ रुपयों का भी भुगतान करते हैं। इसके बाद साइबर क्राइम सेल में शिकायत करते हैं।