2017 से पहले की सरकार पर PM ने साधा निशाना, कहा गरीबों को नहीं दिया जाता था केंद्र की योजनाओं का लाभ, माफियाओं का था राज
अलीगढ़। अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की पिछल सरकार 2017 से पहले (बिना नाम लिए सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार भ्रष्ट तो थी ही, साथ ही माफियाओं और गुंडों की भी रक्षा करती थी। उन्होंने कहा कि और तो और केंद्र की योजनाओं को गरीबों तक नहीं पहुंचने दिया जाता था। इसके लिए केंद्र चिठ्ठी लिखता था।
यूपी के लोग भूल नहीं सकते कि पहले यहां किस तरह के घोटाले होते थे, किस तरह राज-काज को भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया गया था।
आज योगी जी की सरकार पूरी ईमानदारी से यूपी के विकास में जुटी हुई है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 14, 2021
प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए जनता को याद दिलाया कि 2017 से पहले गरीबों की हर योजना में रोड़े अटकाए जाते थे। केंद्र चिठ्ठी लिखता था। जैसे होना चाहिए था, वैसे नहीं होता था। इन सब बातों को उत्तर प्रदेश के लोग भूल नहीं सकते कि किस तरह यहां घोटाले होते थे।
केंद्र सरकार का निरंतर प्रयास है कि छोटी जोत वालों को ताकत दी जाए।
डेढ़ गुणा MSP हो, किसान क्रेडिट कार्ड का विस्तार हो, बीमा योजना में सुधार हो, 3 हज़ार रुपए की पेंशन की व्यवस्था हो, ऐसे अनेक फैसले छोटे किसानों को सशक्त कर रहे हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 14, 2021
आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार UP के विकास में जुटी है। एक दौर था, जब यहां गुंडों और माफियाओं की मनमानी चलती थी। प्रदेश को भी गुंडे और माफिया ही चलाते थे, लेकिन अब सब सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि परिवार अपने ही घरों में डर कर ही जीते थे। बहन बेटियों को स्कूल जाने में डर लगता था। जब तक बेटियां घर वापन न आ जाएं माता- पिता की सांसें अटकी रहती थीं। बड़ा ही भयावह माहौल था। इस वजह के लोगों को अपने पुश्तैनी घर तक छोड़ने पड़े, लेकिन आज अपराधी उत्तर प्रदेश में अपराध करने से पहले सौ बार सोचता है।
अन्य खबरें-
3-GUJRAT:उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का छलका दर्द, कहा 18 की उम्र से कर रहा हूं भाजपा की सेवा