MEERUTH:शहीद मेजर मयंक विश्नोई के नाम पर होगी मेरठ की सड़क, परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, योगी ने की 50 लाख की मदद

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद मेरठ निवासी मेजर मंयक विश्नोई को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है। इसी के साथ शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी और जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर होगा। 

रविवार को मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान करेगी। बता दें कि जम्मू कश्मीर के शोपियां में शहीद हुए मेरठ के मेजर मयंक विश्नोई का पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक आवास पर पहुंचा तो हजारों का हुजूम उमड़ पड़ा। शहीद की अंतिम यात्रा सूरजकुंड पहुंची जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद मेजर मयंक का पार्थिव शरीर कंकखेड़ा उनके आवास पर जैसे ही पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया। गली-मोहल्लों के हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं।

शहीद की अंतिम यात्रा सूरजकुंड के लिए रवाना हुई। इस दौरान लोग हाथ में फूल लेकर अपने घरों की छतों से शहीद की अंतिम यात्रा पर बरसा रहे थे। मालूम हो कि शोपियां में 27 अगस्त को हुई एक आतंकी मुठभेड़ में मेजर मयंक विश्नोई के सिर में गोली लग गई थी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत उधमपुर के सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। परिजनों को जैसे ही उनके घायल होने की सूचना मिली तो वे उधमपुर पहुंच गए थे। उनके माता पिता व बहनें वापस आ गईं थीं लेकिन पत्नी स्वाति उनके साथ ही रुक गईं थी। शनिवार को मेजर मयंक ने सैनिक अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। इसके बाद से ही न केवल परिवार बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी। (सभी फोटो सोर्स सोशल मीडिया)

अन्य खबरें-

1-UP: हैक हुई विधानसभा की वेबसाइट, साइबर क्राइम सेल ने शुरू की जांच 

2फिंगर प्रिंट की क्लोनिंग कर उड़ाए 40 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार 

3-कस्टम हवलदार की मिली भगत से तस्कर एयरपोर्ट से निकाल ले गए 9.77 किलोग्राम सोना 

4-खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर टप्पेबाज ले उड़े लाखों की अंगूठियां