Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य राम मंदिर बनकर हुआ तैयार, देखें ताजा तस्वीरें, कहां विराजेंगे रामलला
Ayodhya Ram Mandir: आने वाले नए साल यानी जनवरी की 22 तारीख को रामजन्मभूमि परिसर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी और रामलला मंदिर के गर्भ गृह में विराजेंगे. इससे पहले निर्माणाधीन राम मंदिर के पूर्ण आकार लेने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रविवार को मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें जारी की हैं। राममंदिर का भूतल तैयार हो चुका है। राम मंदिर की सीढ़ियां भी बन गई हैं। सीढ़ियों के दोनों तरफ रेलिंग लगा दी गई हैं। कुबेर टीला पर जटायु की मूर्ति स्थापित की जा चुकी है। कुबेर टीला के सुंदरीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है। यहां प्राचीन शिवालय का भी सुंदरीकरण लगभग पूरा हो चुका है। परकोटे में भगवान शिव व गणेश के मंदिर को आकार दिया जा है। तो वहीं प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी भी तेज गति से आगे बढ़ रही है.