AKTU:इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए MoU पर हुए हस्ताक्षर, देखें क्या होगा फायदा

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ।  डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Aktu) लखनऊ के घटक संस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ और L& T Electrical & Automation Company  के बीच  इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए   Memorandum of Understanding पर हस्ताक्षर किए गए। इससे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र-छत्राओं को इंडस्ट्री रेडी बनाने में भी मदद मिलेगी।

विवि द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस MoU के माध्यम से कंपनी द्वारा एक इंडस्ट्रियल स्केल का switchgear panel भी संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग को उपलब्ध कराया गया है, जिसमे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनीत कंसल की उपस्थित में संस्थान के कुलसचिव डॉ. प्रदीप बाजपेयी और कंपनी के जनरल मैनेजर दीपयान सान्याल तथा डी.जी.एम. सबीहा अहमद ने हस्ताक्षर किया। इस मौके पर प्रो. नीलम श्रीवास्तव, प्रो. सीतालक्ष्मी के., प्रो. कुलदीप सहाय, डॉ. सचिन सिंह , डॉ. नितिन आनंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। प्रो. कंसल ने बताया कि इससे भविष्य में विद्यार्थियों के करियर में लाभ मिलेगा और उनको जॉब के लिए तमाम सम्भावनाएं भी मिल सकेंगी।