AKTU:ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों से पैसा वसूलने वाले शिक्षक को किया गया निलम्बित
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (Aktu) की शैक्षिक सत्र 2020-21 के सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाओं में घूस लेकर विद्यार्थियों को नकल कराने वाले शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया है। बता दें कि मंगलवार को झांसी के एक संस्थान में औचक निरीक्षण करने पहुंचे सुपर प्रोक्टर्स के समक्ष यह मामला आया था।
इस सम्बंध में प्रो. अनुराग त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि गत मंगलवार को शैक्षिक सत्र 2020-21 के सेमेस्टर की आयोजित हो रही ऑनलाइन परीक्षाओं की निगरानी के लिए सुपर प्रोक्टर्स द्वारा जनपद झांसी के एक निजी संस्थान में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनको मालूम हुआ कि कतिपय प्रोक्टर्स द्वारा परीक्षा में नकल कराये जाने के उद्देश्य से धनराशि प्राप्त की जा रही है व धन वसूली की मंशा से छात्रो को ऑनलाइन परीक्षा में प्रताडित किया जा रहा है। इस पर विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति द्वारा गठित ऑनलाइन एग्जाम समिति ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और सम्बन्धित संस्थान एसआरजीआई, झांसी को विवि में तलब किया गया। गुरुवार को प्रकरण पर संस्थान द्वारा कार्यवाही करते हुए शिक्षक विनीत वर्मा को तत्काल प्रभाव से सेवा से विरत कर बर्खास्त कर दिया गया। इसी के साथ सभी प्रोक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ परीक्षाओं को सम्पन्न कराने में सहयोग करें।