AKTU: प्रो. विनीत कंसल होंगे अब एकेटीयू के कुलपति, प्रो. विनय पाठक ने हस्तांतरित किया पदभार
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (AKTU) के कुलपति का पहभार सोमवार को प्रो. विनीत कंसल ने ग्रहण कर लिया। पूर्व कुलपति व छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (CSJM) के कुलपति प्रो, विनय कुमार पाठक ने कुलपति पद का अपना पदभार विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. विनीत कंसल को हस्तांतरित कर दिया।
इस मौके पर प्रो. पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय परिवार के साथ कुलपति के रूप में व्यतीत किए गए जीवन के गत छह वर्ष उनके लिए अद्भुत रहे हैं। वह बोले कि वह कृतज्ञ हैं कि इस दौरान उनको कार्य निर्वहन में सभी का सहयोग मिला। ऊर्जा से भरा हुआ 21 वर्ष का विश्वविद्यालय एक असीम ऊँचाई की ओर अग्रसर है। भावुक होकर वह बोले कि विगत छह वर्षों की यात्रा में मेरे द्वारा किए गए कार्यों और दायित्व निर्वाह में आप के द्वारा प्रकट किए गए विश्वास और स्नेह से मैं हमेशा अभिभूत रहूँगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप सभी सदैव प्रसन्न और स्वस्थ रहें।
आशाओं के नव अंकुर प्रफुल्लित होकर सदैव सृजनात्मक आचरण को ऊर्जावान करते रहें। इसी कड़ी में मैं आप सभी की शुभेच्छा से छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में भी अपने कार्यों और दायित्वों का निष्ठा और लगन से निर्वाह कर सकूँगा। एक पड़ाव के विश्राम के लिए धन्यवाद और आभार।