AKTU News: 20 अप्रैल तक आवेदन करना होगा अपलोड

April 3, 2024 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 से 2021-22 तक के एमटेक, एमफार्म, एवं एमआर्क के कैरीओवर छात्र-छात्राओं के डिजरटेशन का मूल्यांकन और मौखिक परीक्षा अप्रैल और मई में आयोजित की जाएंगी। ऐसे छात्र छात्राओं का आवेदन संस्थान को अपने निदेशक ईआरपी के लॉगइन से 20 अप्रैल तक अपलोड करना होगा। सभी जानकारी और सेशनल को सही से भरना होगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के गाइडलाइन के अनुसार थिसिस का एमएस वर्ड फॉरमेट में अपलोड करना जरूरी है। इसके बाद छात्र अपनी ईआरपी लॉगइन से बाकी शुल्क का भुगतान करेंगे। शुल्क जमा नहीं करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे छात्रों के डिजरटेशन का मूल्यांकन और मौखिक परीक्षाएं लखनउ में आयोजित होंगी।