AKTU News: प्रायोगिक परीक्षाओं में भी होगी बायोमैट्रिक अटेंडेंस, परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Share News

AKTU News: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा की गई. अब लिखित परीक्षाओं की तरह ही प्रायोगिक परीक्षाओं में भी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई. इसके अलावा कैरी ओवर परीक्षाओं को बहुविकल्पीय प्रश्न यानी एमसीक्यू प्रारूप में करने पर चर्चा हुई. इसके लिए एक समिति बनाने पर विचार किया गया. जिससे कि कैरी ओवर परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित किया जा सकेंगे. प्रस्ताव को परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने प्रस्तुत किया. कुलसचिव रीना सिंह वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, डीन यू जी प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य ऑनलाइन जुड़े थे.