AKTU News: एकेटीयू के 22वें दीक्षांत समारोह में बीटेक छात्रा झलक जैन को मिलेगा कुलाधिपति स्वर्ण पदक; जानें कब है आयोजन

August 9, 2024 by No Comments

Share News

AKTU Convocation Ceremony: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को विद्या परिषद की 72वीं बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में विश्वविद्यालय के 13 अगस्त 2024 को होने वाले 22वें दीक्षांत समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण 45179 छात्रों को डिग्री दिये जाने को संस्तुति प्रदान की गयी। इस बार दीक्षांत समारोह में कुल 98 पदक दिये जाएंगे। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार इसमें कुल 42 स्वर्ण, 28 रजत और 28 कान्स्य पदक दिये जाएंगे। जबकि 45 छात्रों को विभिन्न विषयों में पीएचडी डिग्री अवार्ड होगी।

इस बार विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थान मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ के बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीरियनिंग (डाटा साइंस) की छात्रा झलक जैन ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। दीक्षांत समारोह में छात्रा झलक जैन को माननीय कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल कुलाधिपति स्वर्ण पदक देंगी। छात्रा को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से प्रोत्साहन के तौर पर 50 हजार रूपया भी दिया जाएगा। जबकि कमल रानी वरूण स्मृति स्वर्ण पदक बीटेक के सभी ब्रांच में अनुसूचित जाति की सभी उत्तीर्ण छात्राओं में सर्वोच्च स्थान पाने वाली कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद की छात्रा श्रुति सिंह को दिया जाएगा।

पहली बार विश्वविद्यालय विद्या परिषद की बैठक पूरी तरह से पेपरलेस हुई। बैठक में कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 राजीव कुमार, आईईटी के निदेशक प्रो0 विनीत कंसल, एफओए की प्राचार्या प्रो0 वंदना सहगल, डीन यूजी प्रो0 अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।