AKTU News: एकेटीयू के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ा दिए 120 करोड़ रुपये, मचा हड़कंप, 7 गिरफ्तार
AKTU News: साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लखनऊ में स्थित एकेटीयू विश्वविद्यालय के खाते से ही 120 करोड़ रुपये की रकम उड़ा दी. घटना के बाद पूरे विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा रहा. आनन-फानन में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई. मिली जानकारी के मुताबिक, पूरी रकम एक ट्रस्ट के खाते में ट्रांसफर की गई. टीम ने यूपी और गुजरात से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, 12 जून को साइबर क्राइम थाने में एकेटीयू की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था विवि के यूनियन बैंक खाते से 120 करोड़ रुपये अपराधियों ने पार कर दिए हैं. इसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो मालूम हुआ कि गुजरात की एक ट्रस्ट के खाते में ये पूरी रकम ट्रांसफर की गई है। तीन टीमों ने मिलकर सूरत से मास्टरमाइंड को दबोचा और फिर एक के बाद एक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल 119 करोड़ रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. अपराधी सिर्फ एक करोड़ रुपये ही खर्च कर पाए थे। पुलिस ने इस मामले में गिरीश चंद्रा, शैलेश रघुवंशी, जोशी देवेंद्र प्रसाद, केके त्रिपाठी, दस्तगीर आलम, उदय पटेल और राजेश बाबू को गिरफ्तार किया है.आगे की जांच जारी है.