AKTU News: एकेटीयू के छात्रों को समर इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, इस तारीख तक करें पंजीकरण
AKTU News: डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) अपने छात्रों को नई उभरती तकनीकी में दक्ष बनाने पर जोर दे रही है। छात्र नई तकनीकी के जानकार होंगे तो रोजगार मिलने में आसानी होगी। इस दिशा में कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में विश्वविद्यालय ने सॉफ्टप्रो इंडिया कंप्यूटर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेज कंपनी से एमओयू किया था। जिसके तहत कंपनी अब संबद्ध संस्थानों के बीटेक सीएस और आईटी ब्रांच के छात्रों को निःशुल्क आनलाइन समर इंटर्नशिप कोर्स कराने जा रही है। इंटर्नशिप करने के लिए छात्रों को पांच जून तक पंजीकरण कराना होगा। यह इंटर्नशिप चार से छह सप्ताह का होगा। इसमें पिछले साल 50 प्रतिशत स्कोरिंग करने वाले छात्र हिस्सा ले सकेंगे। छात्रों को कंपनी की ओर से विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव के अनुसार ऐसे कोर्स से छात्रों को काफी लाभ मिलता है।