AKTU News: एकेटीयू के MBA छात्रों को नौकरी पाने का है सुनहरा मौका…कंपनी देगी आकर्षक पैकेज, कल तक है आखिरी मौका

March 3, 2024 by No Comments

Share News

AKTU News: डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के एमबीए (MBA) के छात्र नामी कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी बन सकते हैं। कंपनी इसी महीने कैंपस प्लेसमेंट कराने जा रही है। जिसमें शामिल होने के लिए छात्र 4 मार्च तक पंजीकरण करा सकते हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में चयनित छात्रों को आकर्षक पैकेज देगी।

कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन मार्च के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इसमें 2022-23 और 2024 बैच के पासआउट छात्र हिस्सा ले सकते हैं। कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए छात्रों को पंजीकरण कराना होगा। कंपनी की ओर से पर्सनल इंटरव्यू टेक्निकल टेस्ट लिया जाएगा। सफल छात्र को कंपनी की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। चयनित छात्र को कंपनी की ओर से प्रशिक्षण के दौरान दो लाख 94 हजार रूपये से तीन लाख 18 हजार रूपये दिया जायेगा। प्रशिक्षण छह महीने का होगा। चयनित छात्र को अपनी फील्ड में अच्छी पकड़ होना जरूरी है। टेªनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो0 अरूमिणा वर्मा के नेतृत्व में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इसमें छात्र शामिल होकर अपना भविष्य बना सकते हैं। कंपनी में चयनित छात्र को काफी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं कैरियर के लिहाज से भी काफी ग्रोथ होगा। आपको बता दें कि पिछले दो तीन महीनों में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों की आधा दर्जन मल्टीनेशनल में काम करने का मौका मिला है।