AKTU News: इंडिया स्किल कम्प्टीशन में छात्र ले सकते हैं हिस्सा, संस्थाओं को जारी किए ये निर्देश, 9 जनवरी तक जरूर कर लें ये काम
AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) से संबद्ध संस्थानों के छात्र नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के तहत इंडिया स्किल कम्प्टीशन में प्रतिभाग कर सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए छात्रों को स्किल इंडिया डिजिटल की वेबसाइट पर 7 जनवरी तक पंजीकरण कराना होगा।
डिटेंड छात्रों की सूची 7 तक करनी होगी अपलोड
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर के प्रथम चरण की परीक्षाएं 9 जनवरी से प्रस्तावित हैं। इसके पहले संबद्ध संस्थानों में अध्ययनरत ऐसे छात्रों की सूची जिन्हें संस्थान ने डिटेंड कर दिया 25 दिसंबर तक ईआरपी पर अपलोड करनी थी। कुछ संस्थानों ने इसकी तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था। जिसे देखते हुए अब डिटेंड छात्रों की सूची संस्थान 7 जनवरी तक ईआरपी पर अपलोड कर सकते हैं। ईआरपी पोर्टल को खोल दिया गया है।