AKTU News: TCS में नौकरी पाने का है सुनहरा मौका, MBA छात्रों को करना होगा बस ये छोटा सा काम
AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के एमबीए छात्रों को नामी कंपनी टीसीएस में नौकरी पाने का अवसर है। कंपनी एमबीए छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट कराने जा रही है। इसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध एमबीए के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित इस कैंपस प्लेसमेंट के लिए छात्रों को 10 मई तक पंजीकरण कराना होगा।
टेस्ट देकर छात्र अपने टेक्निकल स्किल का कर सकते हैं मूल्यांकन
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक और एमटेक के सीएसई और आइटी के छात्र अपनी तकनीकी क्षमता का मूल्यांकन एचसीएल और गुवी की ओर से आयोजित टेक्निकल और क्षमता परीक्षा के जरिये कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के साथ हुए एमओयू के तहत कंपनी यह टेस्ट कराने जा रही है। टेस्ट में शामिल होने के लिए छात्रों को पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण निःशुल्क है।