AKTU: UPCET की काउन्सलिंग की जारी हुई समय सारणी, 16 सितम्बर से शुरू होगी प्रक्रिया
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (विवि) (AKTU) ने शुक्रवार को विवि से सम्बद्ध संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए UPCET – 2021 की काउन्सलिंग की संभावित समय सारणी जारी कर दी। बता दें कि इस समय सारणी के अंतर्गत बीटेक, बीआर्क, बीफार्म, बीडेस, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीएफएडी, बीवाक, एमटेक इंट्रीग्रेटेड, एमबीए, एमसीए, बीटेक लेटरल एवं बीफार्म लेटरल आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउन्सलिंग प्रक्रिया की संभावित समय सारणी जारी की गयी है।
विवि से मिली जानकारी के मुताबिक काउन्सलिंग सात चरणों में कराए जाने की योजना बनाई गई है, जिसमें से चार चरण सामान्य काउन्सलिंग के, पांचवां चरण राजकीय एवं घटक संस्थानों में इंटरनल स्लाइडिंग के लिए कराया जाएगा। छठा एवं सातवाँ चरण राजकीय एवं घटक संस्थानों की रिक्त बची हुयी सीटो के लिए आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ स्पेशल चरण का भी आयोजन कराया जाएगा।
मालूम हो कि काउन्सलिंग के पहले चरण की तारीख 16 सितम्बर तय की गई है। इसी के बाद से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी, जो 28 सितम्बर तक सम्पन्न कराई जाएगी। दूसरे चरण की काउंसलिंग 29 सितम्बर से प्रारंभ होकर 7 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी, तो तीसरी काउंसलिंग के लिए 8 अक्टूबर से 20 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। जबकि चौथा चरण 22 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 26 अक्टूबर तक सम्पन्न होगा। पांचवा चरण 27 अक्टूबर को होना प्रस्तावित है। साथ ही स्पेशल चरण छह 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर के बीच होगा। स्पेशल चरण सात को 3 नवम्बर से 10 नवम्बर के बीच आयोजित किया जाएगा। छठे एवं सातवें चरण के लिए भौतिक रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 11 नवम्बर प्रस्तावित की गयी है।