Anant Ambani Pre Wedding: बेटे की Pre Wedding कार्यक्रम में जमकर नाचीं नीता अंबानी, मुकेश अंबानी की आंखों से छलके खुशी के आंसू, Video हुआ वायरल

March 4, 2024 by No Comments

Share News

Anant Ambani Pre Wedding: मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की संस्थापक नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री-वेडिंग (pre wedding) सेलिब्रेशन इस समय दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्विटर पर कई दिनों से दोनों की शादी के कार्यक्रम ट्रेंड कर रहे हैं. अंबानी परिवार की शादी में देश दुनिया से सेलिब्रेटी पहुंचे हैं और लगातार कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. हालांकि तीन दिन का कार्यक्रम अब समाप्त हो गया है और लोग वेडिंग का इंतजार करने लगे हैं. इस मौके पर शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर एमएस धोनी, रोहित शर्मा जैसी प्रसिद्ध खेल हस्तियां तक ​​पहुंचीं. इसी बीच प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अपना परफॉर्मेंस भी दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि नीता अंबानी ने गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग समारोह में कल्चर डांस फॉर्म में परफॉर्म कर सबका दिल जीत लिया. तीन दिन के भव्य समारोह में रविवार रात को कुछ प्रस्तुतियों के साथ महा आरती हुआ और इसी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिन का प्री-वेडिंग उत्सव शुक्रवार 1 मार्च को जामनगर में शुरू हुआ. रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत की शादी से पहले के उत्सव में शामिल होने के लिए दुनिया भर से मेहमान गुजरात के जामनगर पहुंचे. पहले दिन एक विशेष ड्रोन शो देखा गया जिसके बाद पॉप सनसनी रिहाना का शानदार डांस परफॉर्म और भी बहुत कुछ हुआ.

तो वहीं दूसरे दिन मशहूर हस्तियों के शानदार प्रदर्शन और कार्यक्रम के अन्य खूबसूरत पलों से भरा रहा. सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, सैफ अली खान, वरुण धवन, अनिल कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान , अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शामिल हुए. तीसरे दिन कल्चर इवनिंग रही. इस मौके पर बेटे की शादी में मां की खुशी डांस के रूप में देखने को मिली.

यहां देखें कार्यक्रम से जुड़े तमाम वीडियो