Amitabh Bachchan: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की हुई एंजियोप्लास्टी? जानें अब कैसा है स्वास्थ्य, पढ़ें कब-कब आई शहंशाह को गम्भीर चोटें

March 15, 2024 by No Comments

Share News

Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आने के बाद ही उनके प्रशंसक उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं तो वहीं उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 81 साल के अभिनेता को कंधे में तकलीफ की वजह से शुक्रवार सुबह 6 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिलहाल सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. हालांकि अभी तक अमिताभ बच्चन या उनकी टीम से इस विषय में कोई खुलासा नहीं किया गया है.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ के फैन उनके अस्पताल में भर्ती होने को लेकर परेशान हुए हैं. पहले उनकी कभी पसली टूटी तो कभी उन्होंने अपना हाथ तुड़वाया. हालांकि वह हर बार ठीक होकर फिल्मों के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ बने रहे.

फिल्म कुली के वक्त हुए थे घायल
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, 1982 में एक दर्दनाक घटना बेंगलुरु में ‘कुली’ फिल्म की शूटिंग के वक्त हुई थी. एक फाइट सीन में एक्शन डायरेक्टर के कहने पर पुनीत इस्सर को अमिताभ के मुंह पर घूंसा मारना था और उन्हें टेबल के ऊपर गिरना था. सेट तो ठीक था, लेकिन तभी उन्हें पेट में दर्द महसूस हुई और टेबल का एक कोना उनके पेट में चुभ गया था. हादसे के दूसरे दिन भी उनको आराम नहीं मिला. इस पर उनके पर्सनल फिजिशियन डॉ. केएम. शाह को बुलाया गया. डॉ. शाह उनकी हालत देख काफी नाराज हुए थे. इसी के बाद उनको तुरंत बेंगलुरु के सेंट फिलोमेना हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. तीन दिनों तक हालत में कोई सुधार नहीं आया. एक बार फिर से एक्स-रे हुआ. नतीजा वही, कोई सीरियस इंजरी नहीं मिली. डॉक्टर्स ने एक्सरे को बारीकी से चेक किया तो डायफ्राम के नीचे गैस दिखाई दे रही थी, जो टूटी हुई आंत से ही आ सकती थी. फिर चौथा दिन होते होते अमिताभ की स्थिति और बिगड़ गई. अमिताभ को तेज बुखार हो था और वे बार-बार उलटी कर रहे थे. उनकी धड़कन एक मिनट में 72 की जगह 180 की स्पीड से चलने लगी और वे कोमा में चले गए थे. इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस प्रार्थनाएं करने लगे थे और बहुत दुखी थे लेकिन जैसे ही अमिताभ ठीक हुए थे, सभी खुशी से झूम उठे थे.

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के एक्शन सीन में भी लगी थी चोट
फिर साल 2018 में भी अमिताभ बच्चन को चोट लगी थी. दरअसल ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के एक्शन सीन करते समय उन्हें कंधे पर चोट लगी थी. इसके बाद वह कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 अमिताभ बच्चन दो बार कोविड पॉजिटिव हुए थे और दोनों बार अस्पताल में भर्ती हुए. साल 2022 भी अमिताभ की सेहत के लिए ठीक नहीं रहा. ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के पैर की नस एक मेटल के टुकड़े से कट गई थी. इस वजह से भी उनको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.