ADVOCATE: लखनऊ में रिक्त शासकीय अधिवक्ताओं के पदों के लिए मांगे गए आवेदन, 10 मई है अंतिम तारीख, देखें पूरी जानकारी व आवेदन पत्र का प्रारूप
लखनऊ। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लखनऊ अमर पाल सिंह ने बताया कि विशेष सचिव न्याय अनुभाग-3 (नियुक्तियों) उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र संख्या दी 332/ सात-न्याय-3-22-36जी / 21 दिनांक: 18 अप्रैल 2022 द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद लखनऊ में रिक्त शासकीय अधिवक्ताओं के पदों के सापेक्ष शासन को पैनल प्रेषित किये जाने के लिए निम्न पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लखनऊ ने बताया कि आवेदनकर्ता रिक्त पदों के सापेक्ष अपने-अपने आवेदन पत्र प्रमाण-पत्रों की प्रमाणित प्रतिलिपियों के साथ तीन-तीन प्रतियों में 10 मई 2022 को सांयकाल 5.00 बजे तक (स्पष्ट टंकित / कम्प्यूटराइज्ड) अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय के न्याय सहायक-द्वितीय के पटल पर प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात कोई भी आवेदन पत्र प्राप्त / स्वीकार नहीं किया जायेगा।
पद का नाम
(1) सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी रिक्त पदों की संख्या-05,
(2) नामिका अधिवक्ता फौजदारी-01,
(3) सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी-01, रिक्त पदों की कुल संख्या-07 है।
रिक्त पदों के लिए विधि परामर्शी निदेशिका के अनुसार निर्धारित योग्यता निम्नवत् होगी
जिला शासकीय अधिवक्ता की दशा में 10 वर्ष विधि व्यवसाय अनिवार्य है।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता की दशा में 07 वर्ष विधि व्यवसाय अनिवार्य है।
उप जिला शासकीय अधिवक्ता की दशा में 05 वर्ष विधि व्यवसाय अनिवार्य है।
आयु विधिक विशेष ज्ञान (बार) में किये गये विधि व्यवसाय की अवधि।
हिन्दी में प्राप्त योग्यतायें।
पिछले 03 वर्षों में विधि व्यवसाय द्वारा प्राप्त आय का विवरण।
गत 02 वर्षों की अवधि के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्य का न्यायालय द्वारा सत्यापित आपराधिक सिविल, राजस्व सम्बंधित विधिक कार्य का विवरण।
चरित्र, व्यावसायिक आचरण, उपयुक्तता, गुणावगुण तथा सत्यनिष्ठा के विषय में रिपोर्ट।
अन्य खबरें भी पढ़ें
खतरों से लड़ती नजर आएंगी बिगबॉस-14 की हॉट विनर रुबीना, देखें डांस वीडियो