Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को पूरे देश में अवकाश घोषित, बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, मोदी सरकार ने जारी किए ये निर्देश

January 18, 2024 by No Comments

Share News

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर अयोध्या में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इसको लेकर योगी सरकार ने जहां पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है तो वहीं गुरुवार को मोदी सरकार ने भी पूरे देश के सरकारी दफ्तरों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. केंद्र सरकार ने पूरे देश में 22 जनवरी को सभी केंद्रीय सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार ने फैसला लिया है, कि देश के सभी सरकारी दफ्तरों में उस दिन आधे दिन ही काम होगा. दोपहर के बाद दफ्तर बंद रहेंगे. ये फैसला सरकार ने जनभावना को देखते हुए लिया है.