Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर थीम वाली बनारसी साड़ियां व दुपट्टे बने महिलाओं-युवतियों की पहली पसंद, रेट सुन चौंक जाएंगे आप, इटली-सिंगापुर में भी भारी डिमांड, देखें वीडियो

January 13, 2024 by No Comments

Share News

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. राम मंदिर की लोकप्रियता के बारे में इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इन दिनों महिलाओं को राम मंदिर प्रिंट वाली बनारसी साड़ी खासी पसंद आ रही है. खबरों के मुताबिक, राम मंदिर की डिजाइन वाली साड़ियों की डिमांड गुजरा, चेन्नई और महाराष्ट्र के साथ ही इटली, सिंगापुर में भी हो रही है. इसके आंचल में प्रिंट राम मंदिर महिलाओं को काफी प्रभावित कर रहा है. तो वहीं दुपट्टे भी युवतियों को खासे लुभा रहे हैं लेकिन इनकी कीमत हजारों रुपए से ऊपर है. साड़ी की डिजाइन तैयार करने वाली नेहा श्रीवास्तव बताती हैं कि, अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास के दौरान ही साड़ी पर इसे उतारने का विचार मन में आया था. 15 दिन की कोशिशों के बाद डिजाइन तैयार की गई. कला विशेषज्ञों के मुताबिक उचंत बुनकरी कला रामायण काल की कला है. इसमें सुइयों के सहारे साड़ी की बुनाई की जाती है.

इस सम्बंध में काशी के लोहता कोरौता निवासी बुनकर सर्वेश श्रीवास्तव बताते हैं कि, जिन बनारसी साड़ियों (Banarasi sarees) में राम मंदिर (Ram Mandir) की आकृति उकेरी गई है, उसकी डिमांड न केवल देश बल्कि विदेश में भी हो रही है. वह कहते हैं कि 18 कारीगर उनके साथ काम कर रहे हैं. साड़ी पर पूरा काम हाथ से किया जाता है. खास उचंत बुनकरी की कला से तैयार ये साड़ियां इटली और सिंगापुर भेजी जा रही हैं. अब जब अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, तब इन साड़ियों की मांग और बढ़ रही है. महिलाएं इसी साड़ी को सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं. सर्वेश कुमार श्रीवास्तव खास उचंत बुनकरी कला से ये बनारसी साड़ियां तैयार कर रहे हैं. वह कहते हैं कि,इटली, सिंगापुर के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, बंगलूरू और चेन्नई से खास ऑर्डर मिले हैं. हाल ही में उन्होंने बड़ी मात्रा में राम मंदिर डिजाइन वाली साड़ी इटली भेजी है. इस बनारसी साड़ी के आंचल पर राम मंदिर और बॉर्डर पर सरयू की डिजाइन बनाई गई है जो कि देखने में बहुत की खूबसूरत है.

हाथ से किया जा रहा है काम
सर्वेश कहते हैं कि, प्योर रेशम से बनी साड़ी पर पूरा काम हाथ से किया गया है. हथकरघे पर ही पूरी साड़ी तैयार की जाती है. इसे तैयार करने में दो महीने से अधिक का समय लगता है. 18 कारीगर मिलकर एक साड़ी तैयार कर पाते हैं. उन्होंने बताया कि, एक साड़ी की कीमत 35 हजार रुपये है. सर्वेश कहते हैं कि, साड़ी की तरह ही उन्होंने दुपट्टे भी बनाए हैं. दुपट्टे के दोनों किनारे पर राम मंदिर की डिजाइन बनाई गई है. एक दुपट्टे की कीमत 50 हजार रुपये है. दुपट्टा तैयार करने में तीन महीने का समय लगता है. गौरतलब है कि, इससे पहले सर्वेश बनारसी साड़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां की तस्वीर भी उकेर चुके हैं. इस साड़ी को वह पीएम को भेंट करना चाहते हैं.