AZAMGARH:यूपी बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से नदारद मिलें दर्जनों शिक्षक, मोबाइल नम्बर भी बता रहा इनवैलिड, 19 शिक्षकों और 18 कक्ष निरीक्षकों पर जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश, देखें नाम
आजमगढ़। जिले में चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा का औचक निरीक्षण करने निकले जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी, तो माध्यमिक शिक्षा की पूरी कलई खुलकर उनके सामने आ गई। जिले के राधाकृष्ण इंटर कॉलेज खरिहानी पहुंचे तो यूपी बोर्ड परीक्षा से 19 शिक्षक नदारद मिले। तो इन सभी पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दे दिए। इसी के साथ अनुपस्थित पाए गए 18 कक्ष निरीक्षकों पर भी मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
नदारद शिक्षकों का फोन नंबर भी बता रहा था इनवैलिड
यूपी बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में लगाए गए शिक्षक अपनी ड्यूटी से इस कदर जान छुड़ा कर भागे कि फोन तक इनवैलिड कर दिया। दरअसल जब जिले के डीएम ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट से शिक्षकों के बारे में सवाल किया तो स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि 19 अध्यापक लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं तथा इनका फोन नंबर या तो बंद है या तो नंबर इनवैलिड बता रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
अनुपस्थित शिक्षकों के नाम
रामजनम राम, एमडी शकील, राजकुमार यादव, आनंद प्रकाश यादव, सुभाष प्रजापति, वीपी सिंह, संध्या सिंह, विजय सोनी, माधवी सिंह, प्रियानिला यादव, अर्चना सिंह, मृदुला सिंह, बबिता सिंह, धर्मेंद्र यादव, सत्यानंद सिंह, हरिपाल, साहबू मियान, दिनेश विश्वकर्मा, पुष्पा देवी हैं। डीएम अमृत त्रिपाठी ने तत्काल इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कक्ष निरीक्षक भी मिले अनुपस्थित
डीएम अमृत त्रिपाठी के निरीक्षण में बाह्य कक्ष निरीक्षक आकांक्षा सिंह समदी नरायनगंज, प्रिया सिंह वन्देमातरम हाई स्कूल बिटारा, नेहा सिंह इंटर कॉलेज समदी नरायनगंज, सुमन वन्दे मातरम हाई स्कूल बिटारा, किरन बाला सिंह, रासमनि सिंह, ममता सिंह, उषा सिंह, रीतू सिंह, अनुराधा सिंह विन्ध्यवासिनी बालिका इंटर कॉलेज वाजीदपुर, कंचन सिंह विन्ध्यवासिनी इंटर कॉलेज वाजीदपुर, ज्योति सिंह किशनु प्रसाद, सुनीता यादव सद्भावना इंटर कॉलेज डींगुरपुर, सविता उपाध्याय मां जननी इंटर कॉलेज अरांवगुलजार, इन्दू तिवारी मां जननी इंटर कॉलेज, अरांवगुलजार, यादवेन्द्र अरविन्द कोइनहां बरसरा खालसा इंटर कॉलेज, मीरा चतुर्वेदी इंटर कॉलेज, अन्तिमा सिंह इंटर कॉलेज, समदी नरायनगंज सहित कुल 18 बाह्य कक्ष निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये। इस पर इन सभी 18 कक्ष निरीक्षकों के विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिए गए हैं।
अन्य खबरें भी पढ़ें-