B.Ed. Entrance Exam:अभ्यर्थियों को जरूरी नहीं ये प्रमाण पत्र ले जाना, पढ़ें पूरी जानकारी
लखनऊ। 6 अगस्त 2021 को होने जा रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) प्रतिदिन छात्राओं के हित के लिए सूचनाएं जारी कर रहा है। कोरोना महामारी को देखते हुए सारी तैयारियां की जा रही हैं और विद्यार्थियों को भी इसके लिए विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रो. अमिता बाजपेयी, राज्य समन्वयक, उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड द्वारा विद्यार्थियों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि उनकी शंकाओं का समाधान करने के लिए LU द्वारा उपलब्ध करायी गयी हेल्पलाईन पर निरन्तर सम्पर्क रखा जा रहा है। यह परीक्षा पहले 30 जुलाई को होने जा रही थी, लेकिन किसी कारण से इसकी तारीख में परिवर्तन किया गया है।
विद्यार्थियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश कुछ इस तरह हैं
अनेक अभ्यर्थियों को संदेह है कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये कोविड का टीकाकरण करवाना आवश्यक है अथवा परीक्षा केन्द्र पर इसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, उनकी जानकारी के लिये यह स्पष्ट किया जाता है कि सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें टीकाकरण अवश्य करवा लेना चाहिये, किन्तु संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 हेतु टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं है।
एक बार पुनः स्पष्ट किया जाता है कि परीक्षा प्रारुप पूर्ववत् अर्थात 3 घंटे की अवधि का ही है। हर बार की तरह इस बार भी Negative Marking होगी।
प्रवेश पत्र 16 जुलाई 2021 से डाउनलोड किये गए प्रवेश पत्र भी मान्य होंगे।
प्रवेश-परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 9 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 02 बजे से 05 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आरंभ होने के कम से कम एक घण्टा पहले पहुंचें।
इस परीक्षा में कुल 591305 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें से 306205 अभ्यर्थी कला वर्ग से, 232594 अभ्यर्थी विज्ञान वर्ग से 45066 अभ्यर्थी वाणिज्य वर्ग से एवं 9420 अभ्यर्थी कृषि वर्ग से हैं।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कुल 1476 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के आयोजक लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा पूरा प्रयास किया गया है कि सभी अभ्यर्थियों को उनके द्वारा दिए गए पाँच विकल्पों में से प्रथम विकल्प के नगर में ही उनका परीक्षा केंद्र आवंटित हो, लेकिन कोरोना प्रोटोकाल के चलते कुछ अभ्यर्थियों को प्रथम विकल्प आवंटित नहीं हो सका है, फलस्वरूप उन्हें उनके द्वारा दिये गये द्वितीय अथवा तृतीय विकल्प के जनपद में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है।
कुल 569102 अभ्यर्थियों को प्रथम विकल्प आवंटित किया गया है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों में से सबसे अधिक अभ्यर्थी प्रयागराज जनपद से सम्मिलित हो रहे हैं।
कोरोना वायरस जनित समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए अभ्यर्थियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। सभी परीक्षा केंद्रों को पूर्णतया सेनेटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि समस्त अभ्यर्थी स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण में निश्चिन्त होकर परीक्षा दे सकें।
अभ्यर्थियों के अंगुलियों के चिह्न लेने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अलग- अलग डिस्पोजेबल स्ट्रिप की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को दूसरे की स्पर्श की गई स्ट्रिप छूने की आवश्यक्ता न पड़े।
अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें व अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य की रक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर अपना मास्क, सैनिटाइजर, पानी तथा आवश्यतानुसार अपने खाने-पीने की सामग्री अपने साथ लेकर पहुंचें, जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो।
प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान तथा भाषा सम्बन्धी ज्ञान की परीक्षा होगी एवं द्वितीय पाली में सामान्य मानसिक योग्यता एवं विषय सम्बन्धी ज्ञान की परीक्षा होगी। प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। पूर्व की भांति इस बार भी निगेटिव मार्किंग की जायेगी। समस्त अभ्यर्थियों को उनके द्वारा केन्द्र के लिए दिये गये पांच विकल्पों में से ही केन्द्र आवंटित करने का प्रयास किया गया है।
LU कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि पूरी परीक्षा -19 प्रोटोकॉल का पालन करके ही करवाई जाएगी। प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा की संभावित तिथि 20 अगस्त, 2021 है तथा ऑनलाइन काउंसलिंग के प्रारंभ होने की तिथि 25 अगस्त, 2021 होगी, एवं शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि 31 अगस्त, 2021 तय की गई है।
ये हैं नोडल केंद्र
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी,झांसी
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ
छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा,
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया
महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बनारस
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर
लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनारस।
परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए प्रदेश के सभी 14 राज्य विश्वविद्यालयों में नोडल केंद्र बनाए गए हैं जो अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले नगरों में संचालित की जाने वाली परीक्षा का पर्यवेक्षण भी करेंगे।
S No. Nodal University No of Centres No of Candidates
1 Bundelkhand University, Jhansi 56 22699
2 Chaudhary Charan Singh University, Meerut 135 59064
3 Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur 120 47161
4 Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University, Gorakhpur 77 32599
5 Dr BhimRao Ambedkar University University, Agra 122 48394
6 Dr Rammanohar Lohia Avadh University, Ayodhya 147 56023
7 Jan Nayak Chandra Shekhar University, Ballia 31 10773
8 Mahatama Jyotiba Phule Rohilkhand University, Bareilly 128 52739
9 Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth, Varanasi 98 38765
10 Banaras Hindu University, Varanasi 46 18300
11 Prof. Rajendra Singh (Rajju Bhaiya) University, Prayagraj 148 55770
12 Siddharth University Kapilvastu, Siddharth Nagar 42 14869
13 University of Lucknow 130 53761
14 Veer Bahadur Singh Purvanchal University, Jaunpur 196 80388
TOTAL 1476 591305