B.Ed. Entrance Exam आज, अभ्यर्थियों को दिए गए ये निर्देश

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed.-2021 6 अगस्त (शुक्रवार) को आयोजित हो रही है। इसके लिए शासन व प्रशासन स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है। मुन्ना भाई की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आयोजन समिति द्वारा गुरुवार को जारी दिशा-निर्देश में बताया गया कि  के आयोजन की सभी व्यवस्थायें अपने अन्तिम चरण में पहुंच चुकी हैं। गुरुवार को सभी जनपदों में गोपनीय सामग्री सुरक्षित रुप से पहुंचा दी गई हैं, जिसे सम्बन्धित जनपद के कोषागार में जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, जिलाविद्यालय निरीक्षक और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि, नोडल समन्वयक/अधिकारी, उपनोडल समन्वयक/अधिकारी और ट्रेजरी अधिकारी की उपस्थिति में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

सेनेटाइज कराए गए परीक्षा केंद्र
सभी पर्यवेक्षकों ने लखनऊ विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों के साथ सभी परीक्षा केन्द्रों का सम्यक भौतिक निरीक्षण किया। सभी परीक्षा केन्द्रों को 06 अगस्त, 2021 की परीक्षा के लिये समुचित रुप से सेनेटाइज कर लॅाक करा दिया गया है और सभी केन्द्रों पर प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए कोरोना किट उपलब्ध करा दी गयी है जिससे सभी अभ्यर्थी सुरक्षित व स्वस्थ वातावरण में निर्भय होकर प्रवेश परीक्षा दे सकें। परीक्षा में कुल 5,91,305 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं जिसमें 2,64,294 पुरुष एवं 3,27,011 महिला अभ्यर्थी हैं। यह परीक्षा कुल 1476 केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। इस परीक्षा में 301 दृष्टिबाधित अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं जिनके लिये श्रुतिलेखक की व्यवस्था की गयी है।

कन्ट्रोल रूम करेगी निगरानी
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड- 2021 को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में एक नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया गया है, जहां पर नियंत्रण कक्ष प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गयी है जो 75 जिलों में संपादित होने वाली परीक्षा को संचालित करने वाले जिला एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर परीक्षा को सुचारु रुप से सम्पन्न कराने में अपना योगदान देंगे। साथ ही शासन स्तर पर सुरक्षा के लिए  पुलिस, यातायात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। सभी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 500 मीटर की परिधि अथवा आवश्यकतानुसार सम्बन्धित जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गयी है।

B.ED TIMING
 Timing 9-12, 2-5
Hardoi centre 10 total student 4605
Kheri centre 14 total student 5299
Lucknow centre 75 total student  32477
Raebareli centre 17  total student 6640
Sitapur centre 14 total student 4740