B.Ed Entrance Exam: प्रवेश परीक्षा के एक दिन पहले फिर किया गया केंद्रों का बदलाव, देखें लिस्ट
लखनऊ। B.Ed प्रवेश परीक्षा 06 अगस्त 2020 को आयोजित होने जा रही है लेकिन ठीक इसके एक दिन बाद कई परीक्षा केंद्रों का बदलाव कर दिया गया है। हालांकि शासन की ओर से 3 अगस्त को भी कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव किए गए थे तो 4 अगस्त को भी कुछ केंद्रो में बदलाव कर दिया गया है, जिसकी लिस्ट शाम तक जारी कर दी गई।
इसके लिए राज्य समन्वयक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) उप्र शासन के निर्देशानुसार/कतिपय अन्य कारणों से कुछ जनपदों के जिला अधिकारियों द्वारा कुछ परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन किया गया है। हालांकि इस सम्बंध में सभी जानकारी संबंधित अभ्यर्थियों को ई-मेल और मोबाइल मैसेज के द्वारा भेज दी गई है। सम्बन्धित अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड का अपना नया प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि प्रवेश-परीक्षा के सुचारू संचालन की सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रदेश सरकार उप्र शासन जिला-प्रशासन के साथ तालमेल बनाते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक परीक्षा-केंद्र पर वर्तमान में कोविड-19 के कारण बदली हुई परिस्थितियों के दृष्टिगत समस्त प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल-स्क्रीनिंग व सभी परीक्षा-कक्षों एवं फर्नीचर इत्यादि को सैनिटाइज कराने की पूरी व्यवस्था की गई है।
अभ्यर्थियों से भी अपील की गई है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए बिना किसी डर के संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 में शामिल हों। आयोजक विश्वविद्यालय उनकी सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए पूरी व्यवस्था कर ली है तथा सभी वांछित व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों के हित में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 की हेल्पलाइन के माध्यम से अभ्यर्थियों की शंकाओं का निरंतर समाधान किया जा रहा है।
विशेष जानकारी
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि परीक्षा केंद्र परिवर्तन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए इसे समय रहते ही स्थानीय समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित कराने का निर्देश सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को दे दिया गया है।
परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को निर्देशित कर दिया गया है कि इसके लिए पूर्व में उपलब्ध कराई गई डेस्क स्लिप व उपस्थिति पत्रक ही प्रयोग में लाए जाने होंगे।
केंद्र व्यवस्थापकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के दिन पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र से परिवर्तित परीक्षा केंद्र तक अभ्यर्थियों के सुगमता से पहुंचाने के लिए वाहन-व्यवस्था करायें व अभ्यर्थियों को समुचित मार्गदर्शन दिए जाने की व्यवस्था भी करें।
परीक्षा संचालन में लगे अधिकारियों/कर्मियों को समुचित निर्देश दिये गये हैं इस परीक्षा के 30 जुलाई 2021 के अथवा पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र के प्रवेश पत्र भी मान्य होंगे व उपरोक्त आधार पर किसी अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित न किया जाय।
परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि तक ये सब रहेगा प्रतिबंधित
बता दें कि 06 अगस्त को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं। राज्य समन्वयक, प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि परीक्षा निर्देश पुस्तिका, पैकिंग सामग्री, कोरोना सुरक्षा किट व केंद्र आधारित गोपनीय परीक्षा सामग्री सभी नोडल केंद्रों तक पहले ही पहुंचा दी गई हैं। सभी को यह निर्देश दिया गया कि प्रवेश परीक्षा के दिन केंद्र के 500 मीटर कि परिधि में शासन के निर्देशानुसार सभी फोटो कॉपी आदि की दुकानें पूर्णरूप से बंद रहेंगी साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर भी किसी फोटोकॉपी मशीन आदि का प्रयोग नहीं किया जायेगा।
क्रम संख्या पुराना परीक्षा केंद्र परिवर्तित परीक्षा केंद्र
1 KARM KSHETRA MAHAVIDYALAYA, ETAWAH (BLOCK-A), AGRA ROAD,ETAWAH. JANTA MAHAVIDYALAYA (BLOCK A), BAKEWAR, ETAWAH.
2 KARM KSHETRA MAHAVIDYALAYA, ETAWAH (BLOCK-B), AGRA ROAD, ETAWAH. JANTA INTER COLLEGE, (BLOCK-B) BAKEWAR, ETAWAH.
3 ALLAHABAD DEGREE COLLEGE, 58/46, KYDGANJ RD, KRISHNA NAGAR, KYDGANJ, PRAYAGRAJ, 211003. DEPARTMENT OF COMMERCE & BUSINESS ADMIN., UNIVERSITY OF ALLAHABAD, CHATHAM LINES, PRAYAGRAJ- 211002.
4 LALA LAXMI NARAYAN DEGREE COLLEGE, SIRSA, PRAYAGRAJ. SRI RAM PRATAP INTER COLLEGE, SIRSA, PRAYAGRAJ.