B.Ed. Entrance Exam: प्रवेश परीक्षा पर मंडरा रहा ‘मुन्ना भाई’ का खतरा, एक ने भरे कई-कई फार्म

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। 06 अगस्त को होने जा रही बीएड प्रवेश परीक्षा पर भी ‘मुन्ना भाई’ का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी की मदद से इनके गलत प्रयासों पर पूर्णविराम लगाने का काम परीक्षा आयोजन समिति द्वारा बखूबी किया जा रहा है।  

आयोजन समिति द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि 6 अगस्त को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के संचालन में सूचना-प्रौद्योगिकी के नवीनतम संसाधनों व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) व मशीन लर्निंग का प्रयोग करते हुए ऐसे करीब 450 अभ्यर्थियों को चिह्नित कर लिया गया है जिन्होंने दो या तीन ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे हैं। ऐसी संभावना बताई जा रही है कि ऐसे अभ्यर्थी एक केंद्र पर स्वयं तथा दूसरे केंद्र पर उनके स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति को परीक्षा में शामिल करने की योजना बना रहे हैं। ताकि एक नहीं तो दूसरा या फिर तीसरा तो परीक्षा पास ही कर लेगा और मनपसंद कॉलेज भी मिल जाएगा, लेकिन उनकी इस योजना पर पानी फेर दिया गया है व ऐसे अभ्यर्थियों की सूचना सम्बन्धित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाई जा चुकी है। इसी के साथ इनका सतत् अनुश्रवण किया जा रहा है।

बता दें कि ऐसे अभ्यर्थी इस प्रयास के लिए समान जनपद तथा अलग-अलग जनपद चयनित का प्रयास करते हैं लेकिन अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग से इनके इस प्रयास को निष्फल किया गया है। ऐसे प्रयासों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि मूल अभ्यर्थी के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा में सम्मिलित न हो सके। यदि मूल अभ्यर्थी के स्थान पर कोई भी अन्य व्यक्ति परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।