B.Ed. Entrance Exam शुरू, कोरोना को देखते हुए ऐहतियात के साथ कराई जा रही परीक्षा
लखनऊ। प्रदेश भर में उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed.-2021 सुबह की पाली में शुरू हो चुकी है। कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षा का आयोजन सेंटरों पर कराया जा रहा है। बता दें कि इसकी तैयारी महीनों से चल रही थी।
आयोजन समिति पूरी मुस्तैदी के साथ करोना काल में परीक्षा की व्यवस्था कराने में जुटी रही। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आयोजन समिति द्वारा गुरुवार को जारी दिशा-निर्देश में बताया गया थी कि आयोजन की सभी व्यवस्थायें अपने अन्तिम चरण में पहुंच चुकी हैं। गुरुवार को ही सभी जनपदों में गोपनीय सामग्री सुरक्षित रुप से पहुंचा दी गई थी। जिसे सम्बन्धित जनपद के कोषागार में जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, जिलाविद्यालय निरीक्षक और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि, नोडल समन्वयक/अधिकारी, उपनोडल समन्वयक/अधिकारी और ट्रेजरी अधिकारी की उपस्थिति में सुरक्षित रखवा दिया गया था।
परीक्षा केंद्रों को एक दिन पहले ही सेनेटाइज करा दिया गया था। परीक्षा में कुल 5,91,305 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं जिसमें 2,64,294 पुरुष एवं 3,27,011 महिला अभ्यर्थी हैं। यह परीक्षा कुल 1476 केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। इस परीक्षा में 301 दृष्टिबाधित अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं जिनके लिये श्रुतिलेखक की व्यवस्था की गयी है। कंट्रोल रूम बराबर निगरानी कर रहा है। सुबह की पाली में 9 से 12 बजे के बीच परीक्षा हुई। अब दोपहर की पाली में 2 से 5 बजे के बीच परीक्षा होगी।
लखनऊ विवि को नगर निगम ने किया सेनेटाइज
परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ विवि को सुबह ही नगर निगम द्वारा सेनेटाइज किया गया। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकाल के तहत अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।