B.Ed. Entrance Exam: 90 प्रतिशत ने दी परीक्षा, फर्जी दस्तावेज लेकर पहुंची महिला अभ्यर्थी

November 26, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 सकुशल सम्पन्न हो गई। प्रदेश भर के 1476 केन्द्रों पर कुल पंजीकृत 5,91,305 परीक्षार्थियों में से 532076 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस तरह से कुल 90 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। इनमें 52 नेत्रहीन अभ्यर्थी भी शामिल हुए। इनको नियमानुसार परीक्षा केन्द्र पर श्रुतलेखक भी उपलब्ध कराया गया। विभिन्न केन्द्रों पर कुल 33 अभ्यर्थी ऐसे पाये गये जिनका तापमान सामान्य से अधिक पाये जाने के कारण आइसोलेटेड कक्ष में बैठाकर परीक्षा सम्पन्न करवायी गयी।

आयोजन समिति से मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी केन्द्र पर कोई अप्रिय घटना की सूचना फिलहाल नहीं मिली। पहली पाली में प्रतापगढ़ उपनोडल केन्द्र पर तथा दूसरी पाली में शामली उप नोडल केंद्र पर एक-एक महिला अभ्यर्थी द्वारा फर्जी प्रवेश पत्र की सहायता से परीक्षा में शामिल होने की कोशिश की गई। इस पर सम्बन्धित स्थानीय अधिकारियों ने यह सूचना लखनऊ विश्वविद्यालय को भेजी तो तत्काल डाटा का मिलान किया गया, जो कि फर्जी पाया गया।  प्रयागराज उपनोडल शहर के अन्तर्गत दो अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकडे़ गये।

संदिग्ध अभ्यर्थियों की कराई जा रही जांच
कोविड-19 के कारण बदली हुयी परिस्थितियों को देखते हुए अभ्यर्थियों, कक्ष निरीक्षकों और नोडल अधिकारियों की सुरक्षा के सभी प्रोटोकाल एवं निर्देशों का कठोरता से पालन कराया गया। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे, राउटर आदि की समुचित व्यवस्था भी रही। इनकी रिकार्डिंग का बैकअप लेकर सुरक्षित रख लिया गया है तथा भविष्य में इसे उपयोग में लाया जा सकेगा। बायोमेट्रिक एवम् तकनीकी की सहायता से प्रथम दृष्टया कुछ संदिग्ध प्रकरण जानकारी में आए हैं जिनकी आवेदन पत्र में अंकित मूल अभ्यर्थी के विवरण से मिलान कर जांच की जा रही है।

प्रवेश परीक्षा के लिए इन बातों का रखा गया है ध्यान
 फेसियल बायोमेट्रिक प्रक्रिया व ओएमआर उत्तर-पत्रक पर अंकित बारकोड तथा डैस्क स्लिप को synchronise किया गया है ताकि किसी भी स्टेज पर ओएमआर उत्तर-पत्रक में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की संभावना न रहे। पूरे प्रदेश के सभी केन्द्रों पर हुई परीक्षा पर लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थापित किये गए कंट्रोल रूम की सहायता से कड़ी नजर रखी गयी व लखनऊ विश्वविद्यालय नोडल केंद्र पर पूरे प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थियों की उपस्थिति व अनुपस्थिति का विवरण तकनीकी की सहायता से ऑनलाइन प्राप्त किया गया।

कोरोना को देखते हुए दी गई ये चीजें
वर्तमान कोरोनावायरस जनित परिस्थितियों में सभी 591305 अभ्यर्थियों व 1476 परीक्षा-केन्द्रों पर परीक्षा-संचालन में लगे शिक्षकों/कर्मचारियों व अन्य स्टाफ को परीक्षा-केन्द्र पर स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण देने व उनकी कोरोना वायरस से सुरक्षा व बचाव के लिए कुल 6,25,000 कोरोना सुरक्षा किट, जिसमे फेस शील्ड 01, फेस-मास्क (तीन लेयर-डिस्पोजेबल) 2, सैनिटाइजर पाउच 04, डिस्पोजेबल स्ट्रिप 01, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को दूसरे की स्पर्श की गई स्ट्रिप न छूना पड़े, कैरी बैग (उपरोक्त सामग्री को रखने के लिए ) आदि उपयोगी वस्तुएं परीक्षा केंद्र पर उन्हें प्रदान की गई।