Bareilly News: “मैं नहीं डरूंगी… ” भजन गायिका पर जानलेवा हमला, सनातन धर्म का प्रचार करने पर अंजलि द्विवेदी को मिली थी धमकी, देखें Video
Bareilly News attack on bhajan singer Anjali Dwivedi Sanatan Dharma: सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए प्रसिद्ध भजन गायिका अंजलि द्विवेदी पर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जानलेवा हमला हुआ है. अंजलि ने घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वह इस तरह के हमले से डरने वाली नहीं हैं. वह लगातार सनातन धर्म का प्रचार करती रहेंगी. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि “तन मन हिंदू, जीवन हिंदू, रग रग हिंदू मेरा परिचय.” अंजलि ने ये पोस्ट सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी को टैग भी किया है.
अंजलि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना को लेकर पूरी जानकारी दी है और कहा है कि ‘दो चार दिन पहले ही उनको धमकी मिली थी और इसी के बाद रात को चंडीगढ़ से लौटते हुए उन पर हमला कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सनातन विरोधियों के इन हमले से मैं रुकूंगी नहीं. मैं हमेशा ही अपने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए काम करती रहूंगी. अंजलि ने ये भी कहा कि उनके खिलाफ यूट्यूब चैनल पर बहुत ही विवादित खबर चलाई गई और उन्हें धमकी दी गई, लेकिन वह रुकेंगी नहीं. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नेशनल हाईवे फतेहगंज में उनकी कार को पहले टक्कर मारी और फिर उनके ड्राइवर पर हमला बोला. वह बोलीं कि ये हमला उनके ऊपर उस समय किया गया जब वह चंडीगढ़ से भजन कार्यक्रम कर वापस बरेली लौट रही थीं.
अंजलि द्विवेदी बरेली के सीबीगंज थाने के सामने रहती हैं और देश भर के तमाम हिस्सों में होने वाले भजन कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं. अंजलि द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी दी कि शुक्रवार की रात को जब वह चंडीगढ़ से भजन कार्यक्रम कर बरेली लोट रही थी उसी दौरान नेशनल हाइवे पर फतेहगंज पश्चिमी में उनकी कार में ईको कार सवार 8-10 कट्टरपंथियों ने तेज टक्कर मार दी जिससे कार असंतुलित हो गई. इसके बाद कट्टरपंथियों ने कार से उतरकर उनके ड्राइवर पर हमला कर दिया. इसके बाद उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर दिया. इस पर मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई और गुंडे भाग गए. घटना की शिकायच उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी थाने में दी है. उनका कहना है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है लेकिन उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर बरेली पुलिस ने कॉमेंट करते हुए कहा है कि प्रकरण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी,बरेली को जाँचकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है.
तभी से किया जा रहा है हमला
अंजलि द्विवेदी ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक मंच से उन्होंने डॉक्टर ब्रजेश यादव की तारीफ की थी. दरअसल ब्रजेश यादव के अस्पताल में जब भी कोई बच्चा जन्म लेता है तो वह उसके कान में जय श्री राम बोलते है. फिर चाहे वो किसी भी धर्म का हो. अंजलि ने दावा किया है कि उनकी इसी बात से कट्टरपंथी नाराज चल रहे हैं और लगातार उनको हमले की धमकी मिल रही है.
देखे भजन से सम्बंधित वीडियो