Video Viral: दीवाली से पहले अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन की ‘ओम जय जगदीश हरे…” आरती वायरल, भारतीयों से बोलीं I Love You, पहले छू चुकी हैं PM मोदी के पैर

November 11, 2023 by No Comments

Share News

Mary Milben Viral Video: दीवाली के मौके पर न केवल सनातनी बल्कि विदेशी भी कितने खुश हैं, यह बात अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन (American Singer Mary Millben) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो से साफ हो रही है. उन्होंने दीवाली के मौके पर “ओम जय जगदीश हरे…” आरती वाला अपना पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसने भारतीयों का दिल छू लिया है. बता दें कि इससे पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टेज पर ही पैर छू चुकी हैं, तभी से वह हमेशा भारत में चर्चा का विषय रहती हैं तो वहीं देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के मौके पर 15 अगस्त के कार्यक्रम में भी वह उपस्थित रह चुकी हैं.

बता दें कि वैसे तो उन्होंने ये आरती 2022 में 15 अगस्त से पहले रिकार्ड की थी और उसके बाद वह भारत के स्वतंत्रता दिवस में भी शामिल हुई थीं, लेकिन दीवाली के मौके पर उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय परिधान में नजर आ रही हैं और उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए भारतीयों को दीवाली की शुभकामना भी दी है. बता दें कि मैरी मिलबेन एक फेमस अफ्रीकी अमेरिकी गायक और एक्ट्रेस हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मिलबेन ने ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाया हो. वो पहले भी इसे गा चुकी है और इसके साथ साथ उन्होंने राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ भी गाया था. ओम जय जगदीश हरे’ और ‘जन गण मन’ गाने के बाद उन्हें भारत में भी पहचाना जाने लगा. बता दें कि मिलबेन पहली अमेरिकी कलाकार हैं जिन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ICCR द्वारा भारत में आमंत्रित किया गया था. वह अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाली आधिकारिक अतिथि भी थीं. बता दें कि वह पहले पीएम मोदी के पैर भी छू चुकी हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)

यहां देखें वीडियो