BESIK TEACHER TRANSFER ISSUE: दिव्यांगों का भी दर्द नहीं समझ रहे बेसिक शिक्षा मंत्री, आज फिर दिया आश्वासन, देखें क्या कहा
लखनऊ (अर्चना शुक्ला)। दिव्यांगों का दर्द न समझकर बेसिक शिक्षा मंत्री योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इससे प्रदेश सरकार की छवि शिक्षकों की नजर में धूमिल होती दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर शिक्षक तमाम पोस्ट के जरिए मंत्री को उनके द्वारा किए वादों को महीनों से याद दिला रहे हैं, बावजूद इसके उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालांकि मंगलवार को फोन से हुई बात पर एक बार फिर बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने ट्रांसफर का भरोसा देते हुए कहा है कि इस पर सैद्धांतिक निर्णय लिया जा चुका है। ट्रांसफर जल्द ही किए जाएंगे, लेकिन ट्रांसफर कब होंगे इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया।
बता दें कि करीब 10 सालों से प्रदेश में जिले के अंदर व ब्लाक से ब्लाक में ट्रांसफर नहीं किए गए हैं। इसकी वजह से दिव्यांग शिक्षकों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिव्यांग शिक्षकों को कहना है कि अभी तक तो कोई बात नहीं थी, हम जैसे-तैसे स्कूल जा रहे थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उनको अपने स्वास्थ्य की भी फिकर रहती है। इसीलिए सरकार से एक ही मांग थी कि जल्द से जल्द ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर हमारे दर्द को समझा जाए। शिक्षकों का आरोप है कि मंत्री ने पंचायत चुनाव के बाद ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन चुनाव होने के तीन महीने बाद भी उन्होंने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया। ट्वीटर पर अभियान चला रहे शिक्षकों व दिव्यांग शिक्षकों का कहना है कि उनको घर से 100 से 150 किलोमीटर की यात्रा कर के स्कूल जाना पड़ता है। महिला शिक्षकों को भी इसी इतनी दूरी तय करके स्कूल जाना पड़ता है, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है। बता दें कि शिक्षक #upbasicblocktransfer के नाम पर अभियान चला रहे हैं।
देखिए क्या कहा बेसिक शिक्षा मंत्री ने
मंगलवार को फोन पर हुई बात में उनके पीआरओ के माध्यम से बात हुई। जिसमें मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफर पर सैद्धांतिक निर्णय लिया जा चुका है। ट्रासफर जल्द ही किए जाएंगे। इस पर जब उनसे यह पूछा गया कि कब तक प्रक्रिया शुरू होगी, इस पर उन्होंने कहा कि अभी ये नहीं बता सकते।
देखिए कब-कब किए गए वादे
मंत्री ने 23 अप्रैल को ट्वीटर पर शिक्षकों को जल्द ट्रांसफर का भरोसा दिलाया था। हालांकि इससे पहले भी कई बार इस मामले में शिक्षकों को आश्वासन दिया जा चुका है।
7 अगस्त को फिर से समीक्षा बैठक में बात कही थी कि अगस्त में ही ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
25 अगस्त को भी इस मामले में उनकी ओर से कोई निर्णय सामने आना था, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।
एक बार फिर 31 अगस्त को उन्होंने आश्वासन दिया है। अब देखना ये है कि मंत्री अपने वादे पर इस पर खरे उतरते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें