RAM NAVAMI-2022:राजधानी में निकलेगी भगवा यात्रा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारम्भ, देखें आरती के लिए किन-किन स्थानों पर रुकेगी पांच मिनट के लिए
लखनऊ। रामनवमी (10 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भगवा यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर हरि कथा रथ भी साथ में चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे अलीगंज हनुमान मंदिर से भगवा झंडा दिखाकर यात्रा की शुरूआत करेंगे।
एकल अभियान के तहत आयोजित होने जा रही इस यात्रा की जानकारी देते हुए एकल प्रमुख माधवेंद्र सिंह ने बताया कि भगवा यात्रा अलीगंज हनुमान मंदिर से शुरू होकर झूलेलाल वाटिका में समाप्त होगी। लखनऊ के विभिन्न मार्गों से यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर नगरवासियों से अपील की गई है कि जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत गाजे-बाजे और पुष्प वर्षा के साथ करें। अगर हो सके तो भगवा गुब्बारे, भगवा झंडे, फल, मीठा, लस्सी, ठंडाई, शिकंजी व पानी की बोतलों के साथ स्वागत करें। एकल अभियान राष्ट्रीय महामंत्री माधवेंद्र सिंह ने बताया कि यह 60वां रथ यात्रा है, जो कि पूरे शहर में भ्रमण के लिए निकलेगी।
आरती के लिए इन जगहों पर 5 मिनट के लिए रूकेगा रथ
पढ़ें अन्य खबरें-