Neha Singh Rathore Song: “नया रेल मंत्री बनाकर तो देखो…” बढ़ते रेल हादसों पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना…देखें Video

August 11, 2024 by No Comments

Share News

Neha Singh Rathore Song: भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर लगातार पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर निशाना साध रही हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर से अपने गीत के माध्यम से सरकार पर हमला बोला है. इस बार उन्होने रेल हादसों को लेकर मोदी सरकार की चुटकी ली है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गाने के जरिए वह पीएम मोदी के साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर भी तंज कसती हुई दिखाई दे रही हैं. इस गाने में वह कई बार बिना नाम लिए पीएम मोदी पर भी हमला करती दिख रही हैं.

नेहा सिंह ने ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. यह करीब 5 मिनट का वीडियो है. इसे शनिवार की रात को करीब 8:26 बजे शेयर किया गया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने इस पोस्ट को पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए लिखा है, “तुम्हारे कवच की गारंटी नहीं है, नया रेल मंत्री बनाकर तो देखो…” इस गाने में नेहा सिंह राठौर पीएम नरेंद्र मोदी के नॉन बायोलॉजिकल वाले बयान को लेकर भी हमला बोलते हुए नजर आ रही हैं. वह गाने के बीच में शेर पढ़ते हुए कहती हैं, “नॉन बायोलॉजिकल तरीके से आया हूं मैं ये बतलाने के लिए… कि मौत आने के लिए है और जान जाने के लिए…”

ये भी पढ़ें-यहां पढ़ें चांदीपुरा वायरस की पूरी कुंडली…टूटा है बच्‍चों पर मौत बनकर, जानें कितना खतरनाक है? लक्षण और इलाज

मालूम हो कि नेहा सिंह राठौर एक लम्बे वक्त से भाजपा सरकार पर लगातार हमला बोलती रही हैं. पिछले दिनों केदारनाथ से 228 किलो सोना चोरी होने का मामला हो या विनेश फोगाट के मुद्दे पर भी उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोला है.

जानें कौन हैं नेहा सिंह राठौर?

बता दें कि नेहा सिंह राठौर एक भोजपुरी गायिका हैं जो कि ज्वलंत मुद्दों व राजनीतिक मुद्दों पर वह गीत के माध्यम से प्रहार करती रहती हैं. उन्होंने भोजपुरी गानों में अश्लीलता के खिलाफ लगातार आवाज उठाई है. वह उस वक्त चर्चा में आई थीं जब यूपी में का बा… गाना गाया था. इसी गाने से उन्हें पहचान भी मिली थी. नेहा मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ और पवन सिंह जैसे मशहूर भोजपुरी सिंगर पर भी अश्लील गाने का आरोप लगाकर हमला करती रही हैं. तो वहीं हाल के दिनों में वह मोदी सरकार की खामियों, महंगाई और बेरोजगारी पर भी अपने गानों के जरिए हमला बोलती रही हैं.