Big News: सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बीमार पड़े 150 बच्चे, आक्रोशित परिजनों ने लगाए गम्भीर आरोप
Bihar News: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर में मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) खाने से 150 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. तो वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरे गांव में हड़कम्प मच गया है और आक्रोशित अभिभावक बच्चों के साथ अस्पताल में बैठे हुए हैं. घटना बगहा पुलिस जिला के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोला परसौनी से सामने आई है. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोला परसौनी में मिड डे मील के बाद 150 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। फिलहाल छात्र-छात्राओं को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, इलाज किया जा रहा है.
खबर सामने आ रही है कि, कुछ बच्चों को अलग-अलग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हालांकि सबसे अधिक बच्चे सीएचसी रामनगर में भर्ती है। विद्यालय में कुल 443 बच्चे नामांकित है। वर्ग एक को छोड़कर सभी बच्चे भोजन कर लिया था। इनमें से दो बच्चों की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया है। बीमार पड़े बच्चों को लगातार अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश की स्थिति लगातार बनी हुई है. अभिभावकों ने एनजीओ पर खाना बनाने में लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि यही वजह है जो बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। बता दें कि जून 2023 में भी बगहा में एक एनजीओ द्वारा डिलीवरी किए गए खाना खाकर राजकीय मध्य विद्यालय नरवल बरवल में 100 बच्चे बीमार हुए थे। जिसकी जांच मानव अधिकार आयोग कर रही है। तो वहीं इस घटना के बाद परिजनों का पारा सातवें आसमान पर है तो दूसरी ओर इस घटना के बाद शासन-प्रशासन से हाथ-पांव फूल गए हैं.