Monkeypox:बड़ी खबर, भारत में मंकीपॉक्स से पहली मौत की हुई पुष्टि, केरल के 22 वर्षीय युवक की मौत हुई थी मंकीपॉक्स से, लौटा था UAE से, बढ़ी भारत की चिंता, देखें WHO ने क्या जारी की चेतावनी
मंकीपॉक्स को लेकर भारत से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक दिन पहले ही केरल में जिस 22 साल के युवक की मौत हुई थी, उसकी पुष्टि हो गई है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि युवक की मौत मंकीपॉक्स से ही हुई थी। इसके बाद देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बता दें कि दिवंगत युवक 22 जुलाई को UAE से केरल के त्रिसूर लौटा था। इसकी मौत होने के बाद केरल के स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए युवक सैंपल्स पुणे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजा था ताकि साफ हो सके कि वास्तव में युवक की मौत कैसे हुई। इस सम्बंध में चौंकाने वाली जांच सामने आई है। जांच में मौत का कारण मंकीपॉक्स को ही बताया गया है। इसी के साथ रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि युवक मंकीपॉक्स से संक्रमित था।
रविवार को युवक की मौत हो गई थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने युवक के सम्पर्क में आए लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी है। जानकारी में सामने आया है कि युवक के साथ उसके चार मित्र और परिवार के लोग उसको कोझिकोड एयरपोर्ट पर रिसीव करने गए थे। वह UAE से लौटा था। दूसरे दिन अर्थात 27 जुलाई को वह दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलते वक्त गिर गया था। इस पर उसके घर वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत रविवार को हो गई थी। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग हर उस व्यक्ति की जानकारी इकठ्ठा कर रहा है, जो उसके सम्पर्क में आए थे।
बता दें कि भारत में मंकीपॉक्स को लेकर 4 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया भर में 16 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो यह 75 से अधिक देशों में फैल चुका है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ WHO ने दुनिया भर के देशों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।