पुराने विवाद के लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, खौलते तेल में डाला हाथ, मुकदमा दर्ज  

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। बंगला बजार चौराहे के पास हुए हमले के दौरान दोनों पक्षों में पहले तो जमकर मारपीट हुई। इसके बाद लोहे के राड चले और धारदार हथियार भी निकाल लिए गए और एक-दूसरे पर जमकर वार किया गया। इसी बीच मौका पाते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति का हाथ खौलते तेल में डालकर बुरी तरह जला दिया। इस  पर एक पक्ष से विनोद यादव को गंभीर हालत में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है। तो वहीं दूसरे पक्ष से घायल अभिषेक गौतम का भी इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तरहरीर पर एक- दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये है पूरा मामला 
इस मामले के बारे में सुशांत गोल्फ सिटी निवासी शमशेर यादव ने बताया कि उनका भाई विनोद यादव, दोस्त नैना यादव और सूरज के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर जा रहा था। इसी बीच तीनों बंगला बाजार चौराहे के पास रुक गए और महाकाल पूड़ी वाले की दुकान पर पूड़ी खाने लगे। शमशेर ने आरोप लगाते हुए कहा कि तभी आशियाना उसरी निवासी सनी रावत, सोनू रावत, अभिषेक अपने कई साथियों के साथ दो कारों से वहां पहुंचा और भाई से गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उन लोगों ने विनोद को लात घूसों से जमकर पीटा और लोहे की राड के साथ ही धारदार हथियार से उस पर वार किया, जिसकी वजह से भाई का सिर फट गया। इससे भी उन लोगों का जी नहीं भरा तो उन लोगों ने भाई का हाथ पूड़ी वाले की दुकान के कढ़ाहे में खौल रहे तेल में डाल दिया। बात बढ़ती देख पुलिस को सूचना दी गई। जैसे ही पुलिस पहुंची हमलावर भाग निकले। फिलहाल विनोद को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां भाई की हालत नाजुक बनी हुई है।

 इंस्पेक्टर ने कहा विवाद पुराना है
घटना के सम्बंध में इंस्पेक्टर आशियाना ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। इन लोगों का पुराना विवाद है। शमशेर पक्ष से सनी रावत, सोनू, अभिषेक और कुछ अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, दूसरे पक्ष से अभिषेक ने तहरीर दी है। अभिषेक का आरोप है कि विनोद यादव और उसके साथियों ने मारपीट की है। हमले के दौरान उसका हाथ भी खौलते तेल में डालकर जला दिया गया। इस पर विनोद यादव, सूरज यादव, वीर यादव और आयुष के खिलाफ मारपीट, एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामला रविवार की देर शाम का है।  

अन्य खबरें भी पढ़ें-

1-नेहा कक्कड़ को लगा ‘कांटा’, भाई के साथ नाचीं ऐसा की किनारे हो गए हनी सिंह, देखें वीडियो

2-कानपुर में आवारा कुत्तों का कहर, शिक्षक का टूटा पैर, घुटना फ्रैक्चर