Raipur News: सामूहिक उपनयन संस्कार में उमड़ा ब्राह्मण समाज, पं.धर्मेन्द्र मिश्रा ने कराया हनुमान चालीसा का पाठ

February 17, 2024 by No Comments

Share News

Raipur News: कान्यकुब्ज सभा – शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा बसन्त पंचमी पर माता सरस्वती जी की पूजा के बाद 66 सर्व ब्राह्मण बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार गया. इस मौके पर कान्यकुब्ज समाज के परिजनों के लिए नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन भी किया गया. साथ ही इस मौके पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान भी हुई.

कार्यक्रम मे रायपुर कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा-शिक्षा मण्डल अध्यक्ष पं.अरूण शुक्ल ने बताया कि कार्मक्रम मे प्रमुख रुप से रायपुर विधायक पं.पुरन्दर मिश्रा, देवास कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज अध्यक्ष-पं.धर्मेन्द्र मिश्र, मनीष पुष्टिकर,पं. सुदेश दुबे (साथी) संगठन सचिव, प्रादेशिक बिलासपुर,पं.श्याम तिवारीजी दुर्ग-राष्ट्रीय मंत्री अ.भा.कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा, डा.सुरेश शुक्ल अध्यक्ष सरजुपारी ब्राह्यण समाज रायपुर उपस्थित थे। भव्य कार्यक्रम सुबह 08 बजे से प्रांरभ हो गया था। 02 बजे सभी बटुको को मंच पर बैठाकर उन्हे समाज के वरिष्ठों द्वारा गिफ्ट प्रदान किया गया.कार्यक्रम मे हेल्थ चेकअप मे लगे डाक्टरो एंव समाज सेवी पं.धर्मेन्द मिश्रा देवास का अभिनन्दन हुआ।

इस मौके पर पं.अरूण शुक्ल की शादी की वर्षगांठ भी मनाई गई. सभी बटूकों को पं.धर्मेन्द्र मिश्रा देवास द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया. इसी के साथ ही समारोह में बटुकों की शोभायात्रा निकाली गई. विधायक पं.पुरन्दर मिश्रा (जगन्नाथ मंदिर रायपुर निर्माता ) ने आशिर्वाद दिया सभी बटुको एंव समाज जन ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया बैण्ड ढोल की थाप मगन नजर आए. आभार प्रर्दशन पं.राजेश रज्जन अग्निहोत्री ने किया।

समाज के सभी कार्यकारिणी सदस्य तथा कार्यकर्ता बसंत पंचमी पर आयोजित सामूहिक उपनयन संस्कार में उमड़े विप्रों की सुविधा, खान पान, स्वास्थ्य शिविर में विप्रजनों को लाभ पहुंचाने में सुबह से लगे रहे तथा सभी को आनंदित होकर कार्यक्रम का आनंद लेने के प्रयास में लगे रहे। पं शशि कांत मिश्र, पं रज्जन अग्निहोत्री, पं रज्जन अवस्थी, पं सी बी बाजपेई, पं प्रकाश अवस्थी, पं हेमंत तिवारी, पं पंकज तिवारी, पं प्रशान्त तिवारी, सुधा शुक्ला, शशि शुक्ला, निशा अवस्थी, सुनयना शुक्ला इत्यादि समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रहीं।