BJP के कैबिनेट मंत्री का “BSP” प्रेम, स्वामी की फिर फिसली जुबान तो लगे मंच पर ठहाके, देखें वीडियो

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ/रायबरेली।  भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का एक बार फिर बसपा प्रेम जगजाहिर हो गया है। अवसर था ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर जनपद में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी ने कैबिनेट मंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों को इसके आयोजन की जिम्मेदारी दे रखी है।

इसी के तहत शनिवार को रायबरेली के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने मंच पर माइक पकड़ते ही जनता को सम्बोधित करते समय बोले बहुजन समाज पार्टी (BSP) द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन…। भाजपा (BJP) कैबिनेट मंत्री के मुख से यह सुनते ही जनता सकते में आ गई। उधर, मंच पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी से धीरे स्वर में कहा अरे मंत्री जी बीजेपी द्वारा। भाजपा का कार्यक्रम है। इसके बाद जनता के ठहाके लगाने लगी तो मंत्री जी भी दाएं-बाएं देखे और खुद भी ठहाके लगाने लगे। कुल मिलाकर यहां से बात सामने आ गई कि मंत्री जी के दिलो दिमाग से अभी बसपा का प्रेम गया नहीं है। 

बता दें कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या बीएसपी छोड़कर ही भाजपा में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान जनता के लोग कानाफूसी भी करने लगे कि मंत्री जी का बसपा प्रेम नहीं छूट रहा है। कार्यक्रम समाप्त होने से पहले ही सोशल मीडिया पर मंत्री जी का वीडियो भी वायरल हो गया। जिसमें वह बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन यह संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट शुरू हो गए। 

अन्य खबरें-

1-GUJRAT:कोरोना ने छीनी गुजरात CM की कुर्सी, कांग्रेस ने कहा उपमुख्यमंत्री को भी हटाओ

2-मायावती ने बाहुबली मुख्तार को निकाला बाहर, जनता के सामने साफ-सुथरी छवि बनाने की कोशिश