Bulandshahr News: बहू को हुई सास से मोहब्बत…! पति से मांगा तलाक, परेशान सास ने कही ये बात, Video
April 28, 2024
No Comments
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला यानी सास ने दावा किया है कि उसकी बहू को उससे मोहब्बत हो गई है और वह अपने पति यानी उनके बेटे से तलाक मांग रही है और कह रही है कि अपनी सास से शादी करेगी. फिलहाल इस लेस्बियन बहू के लिए सास बहुत परेशान है और इसकी शिकायत लेकर पुलिस कार्यालय पहुंची है. सास ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि बहू को उससे प्यार हो गया है और वह अब उससे बहुत परेशान है. सास ने दावा किया है कि वह अपनी सास को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रही है। वह सास और ससुर को अकेले में मिलने भी नहीं दे रही है। उसने अपने पति से भी तलाक मांगा ताकि वह सास से शादी कर सके। तो वहीं सास ने पुलिस से बचा लेने की गुहार लगाई है.