Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के 16 छात्र-छात्राओं का हुआ कैंपस प्लेसमेंट
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 16 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि रियल्टी असिस्टेंट प्रा. लि. कम्पनी में बीटेक के 10 छात्र-छात्राओं (वरीशा राहत, अंजलि सिंह, नैन्सी नेगी, अश्वनी निगम, अनुष्का सिंह, समृद्धि श्रीवास्तव, आकांक्षा सिंह, दीपाली सिंह, अनिल कुमार एवं अहद अली), एमबीए (आईएमएस) के 04 छात्र-छात्राओं (आयुष वर्मा, कु. शिवानी प्रजापति, रितिक कुमार धुसिया एवं महिमा सिंह) और एमबीए (लुम्बा) के 02 छात्रों (हर्ष मिश्रा एवं नोमान अख्तर) का चयन सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर अधिकतम 5.6 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया।