Canara Bank: केनरा बैंक का एक्स हैंडल हैक होने के बाद मचा हड़कंप, बैंक ने यूजर्स को दी ये नसीहत
Canara Bank X Handle Hacked: शनिवार यानी 22 जून को पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक केनरा बैंक (Canara Bank) का एक्स (X-ट्विटर) प्लेटफॉर्म हैक होने के बाद यूजर्स में हड़कंम मच गया. हालांकि इसको लेकर बैंक ने यूजर्स को कुछ हिदायतें दी हैं. रविवार (23 जून 2024) को इस मामले में बैंक ने अपने फेसबुक पेज पर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके अपने ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दी है.
बैंक ने कहा कि केनरा बैंक सभी संबंधित पक्षों को इस बारे में सूचित करना चाहता है कि बैंक का आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल के साथ छेड़छाड़ की गई है. सभी टीमें इस मामले में जांच कर रही हैं और बैंक अपने हैंडल का एक्सेस पाने के लिए काम कर रहा है. बता दें कि हैकर्स ने एक्स को हैक करने के बाद बैंक के अधिकारिक एक्स हैंडल का नाम बदलकर ‘ether.fi’ कर दिया था. इसके साथ ही लोकेशन भी बदल दी और केमैन आइलैंड कर दिया था.
ग्राहकों को दी ये सलाह
केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को नसीहत देते हुए कहा है कि वह हैक किए गए केनरा बैंक के एक्स हैंडल पर जाकर किसी तरह का पोस्ट न करें. इसके अलावा बैंक ने ये भी कहा कि हम एक्स के साथ मिलकर इस परेशानी को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश कर रहे हैं और एक्स हैंडल प्राप्त करने के बाद हम अपने ग्राहकों को इस बारे में जरूर सूचना देंगे. इसके साथ ही बैंक ने ये भी कहा है कि ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद हैं.
एक्सिस बैंक के सपोर्ट हैंडल को भी किया जा चुका है हैक
मालूम हो कि इससे पहले प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक के सपोर्ट हैंडल को भी हैकरों द्वारा हैक किया जा चुका है. इसके बाद बैंक के हैंडल से क्रिप्टोकरेंसी के लिए हैकरों ने कई तरह के पोस्ट शेयर किए गए थे. (फोटो-सोशल मीडिया)