LUCKNOW UNIVERSITY:कैप्टन किरन लता डंगवाल को मिला DGNCC-2021 का प्रतिष्ठित पुरस्कार

November 28, 2021 by No Comments

Share News

एनसीसी में समर्पण व उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।

लखनऊ। एनसीसी (NCC) दिवस के अवसर पर डीजीएनसीसी ( DGNCC) द्वारा वर्ष 2021 के लिए डीजी एनसीसी पुरस्कार 63 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी लखनऊ विश्वविद्यालय की कैप्टन किरन लता डंगवाल को दिया गया। एनसीसी में समर्पण व उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार उनको प्रदान किया गया है। कैप्टन किरन लता डंगवाल लखनऊ विश्वविध्यालय की प्रथम महिला एनसीसी अधिकारी हैं। पहले भी किरन लता को उत्तर प्रदेश निदेशालय द्वारा बेस्ट एनसीसी ऑफिसर का पुरस्कार दिया जा चुका है। वह 14 वर्षों से लखनऊ विश्वविद्यालय में एनसीसी बालिका कैडेट्स को प्रशिक्षण दे रही हैं। बता दें कि किरन लता कैडेट्स के लिए मेंटर होने के साथ ही रोल मॉडल भी हैं। उन्हें एनसीसी विषयों का गहन ज्ञान है और वह एक उत्कृष्ट प्रशिक्षक भी हैं। लता को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी ग्वालियर मे लेक्चर एक्सीलेंस व कैंप प्लानिंग एक्सीलेंस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।