CBSE Board: एमिटी इंटरनेशनल स्कूल्स के 1994 छात्रों ने 10 वीं सीबीएसई बोर्ड में किया बेहतरीन प्रदर्शन
CBSE Board: एमिटी विद्यालय समूह के अंर्तगत विभिन्न 15 एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (Amity International Schools) के कुल 1994 छात्रों ने 10वी सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसमें से कुल 305 छात्रों ने किसी भी एक विषय में 100 स्कोर किया है। कुल 433 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक और कुल 916 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक प्रतिशत हासिल किये है। इस अवसर पर एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपर्सन डा. अमिता चौहान ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए सुखद एंव उज्जवल भविष्य की कामना की।
10वीं सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल साकेत के अदित गुप्ता ने 98.6 प्रतिशत, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार के आरव मोहन ने 97.8 प्रतिशत, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल मयूर विहार की आद्या गर्ग ने 99.2 प्रतिशत, नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनन्या सिंह ने 99.4 प्रतिशत, गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 1 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अभय शर्मा और छात्रा जिया राजपूत ने 99.6 प्रतिशत, वसुंधरा सेक्टर 6 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं मिशेल अग्रवाल और प्रिशा गुलाटी ने 98.8 प्रतिशत, गुडंगाव के सेक्टर 43 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के एडम एम महाजन ने 99.4 प्रतिशत, सेक्टर 46 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के आरव जैन ने 99.6 प्रतिशत हासिल करके नाम रौशन किया है। इसके अतिरिक्त ग्वालियर के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के अर्शित सिंह जडोन ने 94 प्रतिशत, लखनउ के विराजखंड स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के हितेश गुप्ता ने 96.8 प्रतिशत, वृदांवन योजना के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी सिंह ने 96 प्रतिशत, रायपुर के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा विधि ने 95 प्रतिशत, जगदीशपुर के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के वैभव पांडेय ने 97.2 प्रतिशत, मोहाली स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल काव्या कुमार ने 96.2 प्रतिशत और एमिटी इंडियन मिलिट्री कॉलेज के अर्थव मेहरा ने 95.33 प्रतिशत हासिल किये।