Chaitra Navratri 2024: गजकेसरी योग में हो रहा है चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ… इन तीन राशि वाले जातकों के पलटेंगे दिन
Chaitra Navratri 2024: सनातन धर्म में नवरात्रि के व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तक ये व्रत-त्योहार मनाया जाता है. इन दिनों मां भगवती के 9 रूपों की पूजा की जाती है. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और 17 अप्रैल को सम्पन्न हो रही है. 17 अप्रैल को रामनवमी है. ज्योतिष के मुताबिक इस बार चैत्र नवरात्रि पर चंद्रमा और बृहस्पति की युति से गजकेसरी योग बन रहा है। आचार्यों का कहना है कि इस शुभ योग से तीन राशियो के जातकों के दिन पलटेंगे. गजकेसरी राजयोग को बहुत ही शुभ और शक्तिशाली माना जाता है। यह योग तब बनता है जब बृहस्पति और चंद्रमा की युति किसी एक राशि में होती है या फिर इन दोनों ग्रहों की दृष्टि पड़ रही हो। आचार्य बताते हैं कि कुंडली में गजकेसरी राजयोग पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में बनता है। जिन जातकों की कुंडली में गजकेसरी राजयोग बनता है वे जातक तीव्र बुद्धि वाले होते हैं। मान्यता है कि ऐसे लोग अपने करियर में उच्च स्थान पर पहुंचते हैं। समाज में मान-सम्मान मिलता है. इस नवरात्रि पर भी इस योग के बनने से मेष, सिंह और कर्क राशि के जातकों के दिन पलटने वाले हैं.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों पर मां दुर्गा की विशेष कृपा रहेगी. आचार्य सुशील कृष्ण शास्त्री बताते हैं कि जो काम अगर कई महीनों से नहीं हो पा रहा वह अब पूरा होगा। पहले के मुकाबले अब आर्थिक स्थिति सुधरेगी. नौकरी में उच्च स्थान को प्राप्त करेंगे। धन में वृद्धि के योग बन रहें हैं। कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ हर कोई करेगा। अचानक धन लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को कार्यों में सफलता मिलेगी.अपनी मेहनत का पूरा लाभ उनको मिलेगा। धन लाभ के बेहतरीन मौका मिलेंगे। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है। उच्च शिक्षा के मार्ग खुलेंगे। आपके मान-सम्मान में वृद्दि होगी। वहीं जो लोग व्यापार से संबंध रखते हैं उन्हें अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
कर्क राशि
गजकेसरी राजयोग बनने से कर्क राशि के जातक जो नौकरीपेशा हैं उनके कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव आ सकता है। प्रमोशन मिलेगा या फिर वेतन बढ़ेगा. नई नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को नए और अच्छे अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। घर और परिवार में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। शत्रुओं की पराजय होगी. उधार दिया गया धन वापस मिल सकता है।
DISCLAIMER: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। किसी भी धार्मिक कार्य को करते वक्त मन को एकाग्र अवश्य रखें। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।