Corona Guidelines in UP: सर्दी-जुकाम होने पर अब यूपी में कराना होगा कोविड टेस्ट, योगी सरकार की नई गाइडलाइंस जारी

December 23, 2023 by No Comments

Share News

Corona Guidelines in UP: एक बार फिर से कोरोना महामारी ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. कोविड के बढ़ रहे मामले लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं. मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. तो वहीं जनता की सुरक्षा को देखते हुए यूपी के लोगों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. इसी के साथ खांसी, बुखार व जुकाम होने व सांस रोगियों को कोविड की जांच करानी होगी. तो वहीं यूपी सरकार ने सम्बधित अधिकारियों व विभागों को भी अलर्ट मोड पर कर दिया है. बता दें कि हाल ही में दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना के तीन नए केस सामने आ चुके हैं. नोएडा में भी कोरोना का एक एक्टिव मामला सामने आया है. इसी के बाद से यूपी में कोविड को लेकर अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

मालूम हो कि क्रिसमस और नया साल आने वाला है. ऐसे में पार्टी का दौर शुरू होने वाला है. इसको लेकर यूपी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस में साफ कहा गया है कि, होटलों, रेस्त्रां और मॉल आदि में क्रिसमस व नया साल सेलिब्रेट करने वालों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इन जगहों पर कोरोना संक्रमण का सबसे ज़्यादा ख़तरा होता है. लोगों से अपील की गई है खांसी जुकाम होने कोविड टेस्ट ज़रूर कराएं. भीड़ भाड़ वाले इलाकों से भी बचकर रहें और मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल लगातार करते रहें.

तो वहीं सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस के रोगियों पर खास निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ऐसे मरीज़ों की कोविड जाँच कराने के लिए भी कहा गया है. पॉजिटिव पाए जाने पर उनके सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ लैब में भेजा जाएगा. तो वहीं निर्देश में ये भी कहा गया है कि, ऐसे मरीजों की जब तक कोविड रिपोर्ट नहीं आएगी उन्हें आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं.

अस्पतालों को दिए गए ये दिशा- निर्देश
कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए योगी सरकार ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ-साथ सीएमओ को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. अस्पतालों को सर्दी-खांसी वाले मरीजों की ख़ास निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ ही ये भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर इस तरह की कोई भी शिकायत सामने आती है तो मरीजों की कोविड जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट आने तक उन्हें आईसोलेट कर दिया जाएगा.