COVID-19:खुलने वाले हैं स्कूल, वहीं दूसरी ओर बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, देखें लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का संख्या
नई दिल्ली/लखनऊ। एक जुलाई आने वाली है और इसी के साथ सभी बच्चों के स्कूल खुल जाएंगे। ऐसे में देश भर के तमाम हिस्सों से सामने आ रहे कोरोना के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वैसे भी पहले से ही गत दो से ढाई सालों से बीच में पढ़ाई का काफी नुकसान विद्यार्थी उठा चुके हैं। ऐसे में दिन पर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को और भी चिंतित कर दिया है।
24 जून को गत 24 घंटों में 17,336 नए मरीज सामने आए हैं। इस तरह से देश में देश में सक्रिय मामलों की संख्या में 23 जून के मुकाबले 4,294 की बढ़ोत्तरी हो गई है। इस तरह से यह आंकड़ा एक बार फिर बढ़कर 88,284 पर पहुंच गया है। इस तरह से लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है, जो कि लोगों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि एक जुलाई से छोटे से लेकर बड़े बच्चों का स्कूल खुलने वाला है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 5,218 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 24,867 पर पहुंच गई है।
24 जून 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 17,336 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 23 जून को 13,313 नए मामले सामने आए थे, जबकि 22 जून को 12,249 नए मामले सामने आए थे। कड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.2 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.6 फीसदी पर पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि 13,029 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही सरकार ने पिछले दिनों कोरोना से हुई 7 मौतों के आंकड़े को भी आज साझा किया है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 4.3 फीसदी रही। उल्लेखनीय है कि अब तक 85.9 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,01,649 जांच की गई।
महाराष्ट्र में 79,50,240 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 77,77,480 ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 66,12,607 मामले सामने आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 39,63,633 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 34,64,131, आंध्रप्रदेश 23,20,682, उत्तरप्रदेश में 20,86,765, पश्चिम बंगाल में 20,23,587, दिल्ली में 19,27,394, ओडिशा में 12,89,068, राजस्थान में 12,87,554 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 12,28,909 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 12,16,036 मरीज ठीक हो चुके हैं।
लखनऊ
जनपद लखनऊ में 24.06.2022 को 158 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 80 पुरूष एवं 78 महिला रोगी है। आज कुल 79 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद के अलीगंज-34, चिनहट-25, आलमबाग-20, रेडक्रास-19, इन्दिरानगर-10, सिल्वर जुबली-10, सरोजनीनगर-8, एन0के0 रोड-9, टूडियागंज-5, ऐशबाग-3, बी0के0टी0-2, गोसाईगंज-4, माल-1, मोहनलालगंज-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अतिरिक्त उपरोक्त धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-44, ट्रैवल-21, आई0एल0आई0-33, प्री-सर्जिकल-6, श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।